राष्ट्रीय: लोकसभा चुनाव 2024 त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में मां गंगा की पूजा कर शुरू किया प्रचार अभियान

लोकसभा चुनाव 2024  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में मां गंगा की पूजा कर शुरू किया प्रचार अभियान
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद अब प्रत्याशियों ने जीत हासिल करने के लिए चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी में हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को चुनाव प्रचार अभियान के पहले दिन गंगा आरती कर मां गंगा का आशीर्वाद लेकर शंखनाद किया।

हरिद्वार, 17 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद अब प्रत्याशियों ने जीत हासिल करने के लिए चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी में हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को चुनाव प्रचार अभियान के पहले दिन गंगा आरती कर मां गंगा का आशीर्वाद लेकर शंखनाद किया।

पूर्व मुख्‍यमंत्री रावत ने हरिद्वार में हरी की पैड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और इसके बाद हरिद्वार की अधिष्ठात्री महामाया देवी मंदिर पहुंचकर पूजा की। इसके बाद वह जूना अखाड़े पहुंचे, जहां उन्होंने संतों से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया और मां माया देवी के दर्शन किए। इसके बाद वह पतंजलि योगपीठ पहुंचे, जहां आचार्य बालकृष्ण से मिले और उनका आशीर्वाद लिया।

उन्‍होंने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी से भी आशीर्वाद लिया। इस मौके पर रावत ने कहा, हमारे यहां कोई भी शुभ कार्य मां गंगा के स्मरण के साथ ही करते हैं। हर की पैड़ी पर साक्षात मां गंगा के तट पर आकर गंगा की आरती की है। हरिद्वार संतों की नगरी है, इसलिए वह संतों का आशीर्वाद लेने के साथ अपना चुनाव प्रचार शुरू करने जा रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 March 2024 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story