राष्ट्रीय: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 अहमदाबाद को देश का नंबर 1 स्वच्छ शहर घोषित किए जाने पर सफाई प्रहरियों का हुआ सम्मान

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 अहमदाबाद को देश का नंबर 1 स्वच्छ शहर घोषित किए जाने पर सफाई प्रहरियों का हुआ सम्मान
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की प्रोत्साहक उपस्थिति में शनिवार को अहमदाबाद में शहरी विकास वर्ष 2025 मनाया गया। अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एएमसी) द्वारा पालडी स्थित टैगोर हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शहरी विकास वर्ष 2025 समारोह अंतर्गत विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।

गांधीनगर, 19 जुलाई (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की प्रोत्साहक उपस्थिति में शनिवार को अहमदाबाद में शहरी विकास वर्ष 2025 मनाया गया। अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एएमसी) द्वारा पालडी स्थित टैगोर हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शहरी विकास वर्ष 2025 समारोह अंतर्गत विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने देश में सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड प्राप्त करने के लिए अहमदाबाद महानगर पालिका (मनपा) तथा सभी नगरजनों को अभिनंदन देते हुए कहा कि 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों की कैटेगरी में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करना गौरवपूर्ण बात है।

पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और दुनिया को बताया कि सबको साथ लेकर चलने वाला विजनरी नेतृत्व स्वच्छता जैसे विषय को कैसा बड़ा जन आंदोलन बना सकता है। उन्होंने जोड़ा कि देश में आज बच्चों से लेकर वृद्ध सहित सभी लोग स्वच्छता के लिए सजग बने हैं। स्वच्छता आज सहज स्वभाव बन गया है। छोटे गांव से लेकर महानगर तक में 'स्वच्छता ही प्रभुता' का मंत्र गूंज रहा है।

उन्होंने कहा कि शहरों में बढ़ती जनसंख्या एवं शहरीकरण के विस्तार की चुनौतियों को समस्या के रूप में नहीं, बल्कि अवसर के रूप में देखने का दृष्टिकोण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी में विकसित किया है। मुख्यमंत्री ने जोड़ा कि राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्रभाई ने 2005 में शहरी विकास वर्ष मनाते हुए प्रभावी शहरी प्रबंधन की शुरुआत की थी।

भूपेंद्र पटेल ने शहरी विकास के विषय में आगे चर्चा करते हुए कहा कि 2005 के शहरी विकास वर्ष से तेज शहरी विकास की सुदृढ़ नींव डालने का जो कार्य हुआ, उसे हमने 2025 में शहरी विकास वर्ष मनाकर वर्ल्ड क्लास सिटी डेवलपमेंट का आधार बनाया है। अहमदाबाद जब आगामी दिवसों में विश्व स्तरीय खेलों का आयोजन करने को सज्ज हो रहा है, तब शहर में उनके अनुरूप ढांचागत सुविधाएं तैयार करना भी सुनिश्चित करना है। आज का कार्यक्रम इस विजन को दिशा देने वाला कार्यक्रम है।

कार्यक्रम के अंतर्गत लोकार्पित की गईं विभिन्न विकास परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के कार्यक्रम में अहमदाबाद पॉलिसी फॉर गुड कंस्ट्रक्शन प्रैक्टिस तथा अर्बन ग्रीनिंग पॉलिसी घोषित हुई हैं। इन दोनों पॉलिसी के क्रियान्वयन से नगरजनों को सस्टेनेबल, क्लीन एंड ग्रीन एन्वायर्नमेंट मिलेगा। आज रिवरफ्रंट में मून ट्रेल पार्क, ग्लो गार्डन का एक नया नजराना जुड़ रहा है।

हमने प्रधानमंत्री के नेट जीरो कार्बन फुटप्रिंट के लक्ष्य की दिशा में ई-मोबिलिटी पर विशेष बल दिया है। पटेल ने जोड़ा कि आज अहमदाबाद में ई-मोबिलिटी को अधिक सुदृढ़ बनाने वाला देश का पहला ऑन-रूट सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन कार्यरत हो रहा है।

उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में लोकार्पित अधिकांश परियोजनाएं पर्यावरण संरक्षण के साथ शहरी विकास को वेग देने वाली हैं। उन्होंने जोड़ा कि अहमदाबाद शहर में पिछले तीन वर्षों में 70 लाख से अधिक पेड़-पौधों की बुवाई हुई है तथा विभिन्न जोन में लगभग 320 ऑक्सीजन पार्क-अर्बन फॉरेस्ट तैयार हुए हैं। हमें नगरों को ग्रोथ हब के साथ-साथ ग्रीन हब भी बनाना है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प किया है। यह संकल्प पूरा करने के लिए गुजरात ने 'अर्निंग वेल, लिविंग वेल' के मंत्र के साथ शहरों को ग्रोथ हब के रूप में विकसित कर 'विकसित गुजरात 2047' रोडमैप बनाया है। शहरों एवं आसपास के क्षेत्रों के हॉलिस्टिक डेवलपमेंट के लिए शहरों को ग्रोथ हब के रूप में विकसित करने का प्लान तैयार हुआ है।

उन्होंने कहा कि हमें विकसित भारत 2047 के लिए विकसित गुजरात का निर्माण करना है। मुख्यमंत्री ने सभी से नगरों-महानगरों तथा गांवों को ग्रीन, क्लीन तथा स्वच्छ बनाने और ग्रीन ग्रोथ से युक्त विकसित व क्लाइमेट रेजीलिएंट शहर बनाने के लिए कटिबद्ध होने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर अहमदाबाद की महापौर प्रतिभाबेन जैन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत 2047 का संकल्प दिया है, जिसके अंतर्गत उन्होंने शहरी विकास वर्ष मनाने का आह्वान किया है। इस दिशा में आज सीएम भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इस अवसर पर शहरी विकास क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का मुख्यमंत्री के करकमलों से लोकार्पण हुआ है। उन्होंने जोड़ा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में अहमदाबाद को भारत के नंबर 1 स्वच्छ शहर के रूप में गौरव प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि स्वच्छ भारत मिशन तथा नगरजनों की स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता की फलश्रुति है।

महापौर प्रतिभाबेन जैन तथा अहमदाबाद महानगर पालिका आयुक्त बंछानिधि पाणि ने स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत प्राप्त अवॉर्ड मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। सीएम ने इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए अहमदाबाद शहर में सफाई का उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं शहर की स्वच्छता में मूलभूत योगदान देने वाले सफाई प्रहरियों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में अहमदाबाद के सांसद, स्थानीय विधायक, उप महापौर जतिन पटेल, मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांग दाणी, पार्षद, संगठन के पदाधिकारी, मनपा अधिकारी-पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में नगरजन उपस्थित रहे।

शहरी विकास वर्ष 2025 उत्सव के अंतर्गत लोकार्पित विकास परियोजनाओं में अहमदाबाद महानगर पालिका द्वारा शहरी विकास वर्ष 2025 अंतर्गत तैयार किए गए एक्शन प्लान का अनावरण, पॉलिसी फॉर गुड कन्स्ट्रक्शन प्रैक्टिसेज का अनावरण, अर्बन ग्रीनिंग पॉलिसी मेजर्स फॉर अ ग्रीनर अहमदाबाद का अनावरण, साबरमती रिवरफ्रंट फ्लावर पार्क में 3.2 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए रिवरफ्रंट मून ट्रेल का लोकार्पण, आरटीओ में 2.62 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित देश के प्रथम ‘इलेक्ट्रिक बसों के लिए सौर ऊर्जा से संचालित ऑन-रूट चार्जिंग स्टेशन’ का ई-लोकार्पण, स्विस एजेंसी फॉर डेवलपमेंट एंड को-ऑपरेशन फंडेड ‘कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोजेक्ट ऑन लो कार्बन एंड क्लाइमेट रेजीलिएंट सिटी डेवलपमेंट इन इंडिया’ फेज-3 प्रोजेक्ट अंतर्गत अहमदाबाद महानगर पालिका तथा आईसीएलईआई साउथ एशिया के बीच एमएयू किया गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 July 2025 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story