राजनीति: महाकुंभ 2025 किसी भी आपात स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी

महाकुंभ 2025  किसी भी आपात स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी
प्रयागराज के पुलिस लाइन में रविवार को महाकुंभ-2025 को दिव्य एवं भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए जनपद प्रयागराज के सभी हितकारियों के साथ महत्वपूर्ण एजेंडा बिंदुओं पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सभी अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने में कोई कोर-कसर नहीं रखी जाएगी। सभी तैयारियों को समय पर पूरा कर लिया जाएगा। आश्वस्त किया गया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

महाकुंभ नगर, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रयागराज के पुलिस लाइन में रविवार को महाकुंभ-2025 को दिव्य एवं भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए जनपद प्रयागराज के सभी हितकारियों के साथ महत्वपूर्ण एजेंडा बिंदुओं पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सभी अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने में कोई कोर-कसर नहीं रखी जाएगी। सभी तैयारियों को समय पर पूरा कर लिया जाएगा। आश्वस्त किया गया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम एसएसपी कुंभ मेला प्रयागराज राजेश द्विवेदी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं हितधारकों का स्वागत किया। इसके बाद क्रमशः यातायात एवं मूवमेंट प्लान, पार्किंग प्लान, सिंगल यूज पॉलीथिन प्रतिबंध एवं स्वच्छ कुंभ मेला संचालन, रेलवे मूवमेंट प्लान, मेला ले-आउट प्लान, आपदा प्रबंधन कार्य योजना एवं अन्य आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

एडिशनल डीसीपी कमिश्नरेट प्रयागराज कुलदीप सिंह ने कुंभ मेले एवं शहर क्षेत्र की संपूर्ण यातायात व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी तथा प्रमुख मार्गों, स्थलों, पार्किंग स्थलों, रेलवे एवं बस स्टैंड के पार्किंग स्थलों पर ट्रैफिक प्लान को साझा किया।

पुलिस अधीक्षक यातायात, कुंभ मेला, अंशुमान मिश्रा ने मेले की महत्वपूर्ण सड़कों, पीपा पुलों एवं अन्य छोटे मार्गों के विषय में जानकारी साझा की एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं के विषय में विस्तृत योजना से अवगत कराया।

जिलाधिकारी प्रयागराज ने बताया कि जगह-जगह भंडारा करने की परमिशन सूची प्राप्त करने के बाद दी जाएगी, लेकिन मुख्य मार्ग पर भंडारे की परमिशन नहीं दी जाएगी। यह भी बताया गया कि आपदा प्रबंधन की महत्वपूर्ण तैयारी 'डिजास्टर मैनेजमेंट' के माध्यम से कर ली गई है, इसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, मेडिकल टीम तथा अन्य महत्वपूर्ण संस्थाओं ने तैयारी कर ली है, ताकि किसी भी आपात स्थिति का सामना किया जा सके। हॉस्पिटल में 25 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था एवं प्रयागराज को स्वच्छ बनाए रखने की भी चर्चा की गई।

बताया गया कि पौधरोपण, सड़क सौंदर्य जैसे सभी कार्य जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे, ताकि डिजिटल महाकुंभ का सपना साकार हो। सभी हितधारकों एवं प्रयागराज के नागरिकों का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी मिलकर महाकुंभ को सफल बनाएंगे, जिसमें हितधारकों का साथ और सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है, फिर भी कहीं कमी रह जाती है, तो सब साथ मिलकर इस कमी को पूरा करेंगे। महाकुंभ विश्व स्तर का आयोजन है, इसे सभी को मिलकर संपन्न करना है। ऐसे महत्वपूर्ण आयोजन में जनपद प्रयागराज के हितधारकों का अमूल्य योगदान सदैव रहा है।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि महाकुंभ को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती है। आपदा व्यवस्था योजना, जल पुलिस, यातायात योजना, ड्रोन का प्रयोग, सर्विलांस तथा स्टेट एवं सेंट्रल की सभी एजेंसी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। लगभग 50,000 फोर्स महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराएगी, फिर भी हितधारकों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। यह भी कहा गया कि इतना बड़ा आयोजन इतिहास में कभी नहीं देखा गया, सभी प्रयागराज वासी और हितधारक मिलकर बड़े आयोजन को संपन्न कराएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Dec 2024 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story