राष्ट्रीय: इंडिया मेडटेक एक्स्पो 2025 में यमुना प्राधिकरण के स्टाल ने खींचा निवेशकों का ध्यान

नई दिल्ली, 4 सितंबर (आईएएनएस)। भारत मंडपम, प्रगति मैदान में आज से इंडिया मेडटेक एक्स्पो 2025 की शुरुआत हुई। इस भव्य आयोजन का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने किया, जबकि हॉल नंबर 14 में मेडिकल डिवाइसेज पार्क एग्जीबिशन का शुभारंभ रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल विभाग के सचिव अमित अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर आयोजित सीईओ राउंडटेबल मीटिंग की अध्यक्षता भी अमित अग्रवाल ने की, जिसमें फार्मा विभाग के संयुक्त सचिव रविन्द्र प्रताप सिंह, एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर मेडिकल डिवाइसेज के अध्यक्ष आर. एस. कंवर, उपाध्यक्ष एवं यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह, एमडीपी के कार्यकारी निदेशक प्रवीण मित्तल, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया राजीव सिंह राघवंशी, सेंटर फॉर डिजिटल इकॉनमी पॉलिसी रिसर्च के अध्यक्ष जलजीत भट्टाचार्य, पॉली मेडिक्योर के चेयरमैन हिमांशु वैद, टीआई मेडिकल के सीईओ प्रशांत कृष्णन सहित कई राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी कंपनियों के शीर्ष प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने, गुणवत्ता सुधारने, व्यापार एवं बाजार तक पहुंच मजबूत करने, सप्लाई चेन को सुदृढ़ बनाने तथा मेडिकल डिवाइसेज क्षेत्र में अनुसंधान और इनोवेशन को प्रोत्साहित करने पर चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने भारत की मेडिकल डिवाइसेज इंडस्ट्री को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए अपने सुझाव साझा किए।
इस दौरान यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने हॉल नंबर 14 में बनाए गए प्राधिकरण के स्टाल का उद्घाटन किया। यहां मेडिकल डिवाइसेज पार्क, सेक्टर-28 की प्रगति को प्रदर्शित किया गया। साथ ही, सेमीकंडक्टर पार्क, औद्योगिक विकास, इंटरनेशनल फिल्म सिटी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की जानकारी भी दी गई। देश-विदेश से आए निवेशकों ने स्टाल का दौरा कर परियोजनाओं की सराहना की और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की।
इस मौके पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ अशोक कुमार सिंह, श्रीमती स्मिता सिंह, नंदकिशोर सुंदरियाल, सलीम, श्रीमती वंदना राघव, राहुल, अक्षय मेहरोत्रा, रतनदीप और अभिमन्यु सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल भारत के मेडिकल डिवाइसेज सेक्टर को नई दिशा देने वाला है, बल्कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र को एक बड़े औद्योगिक हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी अहम कदम साबित हो रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Sept 2025 7:31 PM IST