राजनीति: जीएसटी रिफॉर्म सरकार ने रोटी, कपड़ा और मकान को सस्ता किया सीएम भजनलाल

जीएसटी रिफॉर्म सरकार ने रोटी, कपड़ा और मकान को सस्ता किया सीएम भजनलाल
राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जीएसटी स्‍लैब में किए गए बदलाव की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने लोगों की सबसे बड़ी आवश्यकता, रोटी, कपड़ा और मकान को सस्‍ता किया।

जोधपुर, 4 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जीएसटी स्‍लैब में किए गए बदलाव की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने लोगों की सबसे बड़ी आवश्यकता, रोटी, कपड़ा और मकान को सस्‍ता किया।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र की सरकार हो या राज्‍य की, जनता के हितों के मुद्दों पर काम करती है। पीएम मोदी के नेतृत्‍व में जीएसटी सुधार कर गरीब, मजदूर और कारोबारी को राहत दी गई है। कहा जाता है कि सबसे बड़ी आवश्‍यकता रोटी, कपड़ा और मकान है। केंद्र सरकार ने इन तीनों चीजों को सस्‍ता बना दिया। इससे आमजन को फायदा मिलेगा।

उन्‍होंने कहा कि विधानसभा विधायकों के लिए जनता के मुद्दे उठाने और उनका समाधान करने का काम करती है, लेकिन कांग्रेस हमेशा वोट बैंक की राजनीति करती है। कांग्रेस ने कभी भी किसानों, मजदूरों, युवाओं या महिलाओं के असली मुद्दों को नहीं उठाया, जिन पर ध्यान दिया जाना चाहिए। कांग्रेस सस्‍ती लोकप्रियता पाना चाहती है, इसीलिए देश और प्रदेश की जनता ने उनको नकार दिया।

भजनलाल शर्मा ने अतिवृष्टि को लेकर कहा कि हमने प्रभारी सचिवों को निर्देशित किया है कि वे जिले में रहेंगे। विधायकों को कहा गया है कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे। हमारी सरकार किसान, गरीब और मजदूरों के लिए काम कर रही है। अतिवृष्टि में हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। लोगों को मुआवजा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी जनता के बीच नहीं जाते हैं, उनका काम सिर्फ और सिर्फ बखेड़ा करना होता है। अब प्रदेश की जनता समझ चुकी है।

पेपर लीक मामले में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले एसआईटी का गठन किया गया। हमने प्रदेश की जनता से कहा था कि आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा। हमने पूर्व मुख्यमंत्री के पीएसओ को गिरफ्तार किया। हमारी जांच जारी रहेगी और गुनहगारों पर डाले गए नकाब को हटाने का काम किया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Sept 2025 11:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story