एक्सरसाइज ओशन स्काई 2025 स्पेन में भारतीय वायुसेना की दमदार भागीदारी

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना स्पेन के गैंडो एयरबेस पर आयोजित बहुराष्ट्रीय हवाई युद्धाभ्यास ‘एक्सरसाइज ओशन स्काई 2025’ में भाग ले रही है। इस अभ्यास की मेजबानी स्पेनिश एयरफोर्स द्वारा की जा रही है। भारत व स्पेन की भागीदारी वाला यह बहुराष्ट्रीय अभ्यास 20 अक्टूबर को शुरू हुआ और 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अभ्यास का उद्देश्य सहभागी देशों के बीच पारस्परिक सीख, अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ावा देना, हवाई युद्ध कौशल को और निखारना तथा मित्र देशों के साथ रक्षा सहयोग को और सुदृढ़ करना है। इस अभ्यास में विभिन्न देशों की वायु सेनाएं अपने उन्नत लड़ाकू विमानों, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और एरियल रिफ्यूलिंग टैंकरों के साथ भाग ले रही हैं। हवाई अभियानों के दौरान जटिल एयर-टू-एयर कॉम्बैट मिशन, बियॉन्ड विजुअल रेंज एंगेजमेंट्स, कॉम्बैट सॉर्टीज और एयर डिफेंस ऑपरेशन्स जैसे परिदृश्यों का अभ्यास किया जा रहा है।
यहां इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना की भागीदारी उसके उच्चस्तरीय प्रशिक्षण और पेशेवर दक्षता को दर्शाती है। इसके साथ ही यह भारत के रक्षा साझेदारी को मजबूत करने और वैश्विक सुरक्षा में रचनात्मक योगदान देने की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है। स्पेन में आयोजित यह अभ्यास भारतीय वायुसेना के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसके माध्यम से वह यूरोपीय वायु सेनाओं के साथ अनुभव साझा कर रही है तथा भविष्य के संयुक्त अभियानों की समझ को और गहरा कर रही है।
एक्सरसाइज ओशन स्काई 2025 भारत की वायु शक्ति, सामरिक सोच और अंतरराष्ट्रीय रक्षा सहयोग के क्षेत्र में उसकी बढ़ती भूमिका का प्रमाण भी है।
बता दें कि इससे पहले इसी वर्ष 15 देशों की वायु सेनाओं का एक बहुराष्ट्रीय एवं महत्वपूर्ण एयर फोर्स अभ्यास ‘इनियोचोस-25’ आयोजित किया गया था। भारत भी इस बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास का हिस्सा था। भारत के अलावा अमेरिका, फ्रांस, इजरायल, स्पेन, इटली और ग्रीस जैसे देश एयरफोर्स के अभ्यास में शामिल थे। यह अभ्यास ग्रीस में मार्च में हुआ था। इस महत्वपूर्ण बहुराष्ट्रीय अभ्यास में पोलैंड, कतर, यूएई, और स्लोवेनिया ने भी हिस्सा लिया।
वहीं, साइप्रस का प्रतिनिधित्व उसके सपोर्ट स्टाफ द्वारा किया गया। बहरीन और स्लोवाकिया की सैन्य टीमें यहां बतौर पर्यवेक्षक शामिल रहीं। ग्रीस में आयोजित वायुसेनाओं का यह युद्धाभ्यास भविष्य के जटिल वायु युद्धों व इन युद्धों की रणनीतियों का प्रशिक्षण प्रदान करने वाला था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Oct 2025 5:00 PM IST