‘शौर्यवीर– रन फॉर इंडिया 2025’ आम नागरिकों की सेना के साथ भागीदारी, सेना प्रमुख ने जताया आभार

‘शौर्यवीर– रन फॉर इंडिया 2025’ आम नागरिकों की सेना के साथ भागीदारी, सेना प्रमुख ने जताया आभार
दिल्ली छावनी स्थित करिअप्पा परेड ग्राउंड में रविवार सुबह 79वें शौर्य दिवस की स्मृति में ‘शौर्यवीर – रन फॉर इंडिया 2025’ दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली छावनी स्थित करिअप्पा परेड ग्राउंड में रविवार सुबह 79वें शौर्य दिवस की स्मृति में ‘शौर्यवीर – रन फॉर इंडिया 2025’ दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उनके साथ उप थल सेनाध्यक्ष सहित थल सेना के अनेक वरिष्ठ अधिकारी, जवान, पेशेवर खिलाड़ी, फिटनेस प्रेमी तथा बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। शौर्य दिवस के ऐतिहासिक महत्व की बात करें तो शौर्य दिवस (इन्फैंट्री डे), इन्फैंट्री के पराक्रम की याद में मनाया जाता है।

यह वही दिन है जब 1947 में 1 सिख रेजिमेंट के वीर जवानों ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरकर पाकिस्तान समर्थित घुसपैठियों को खदेड़ा था। यह निर्णायक कार्रवाई जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा और अखंडता सुनिश्चित करने वाला ऐतिहासिक क्षण थी। यह दौड़ भारतीय सेना के अदम्य साहस, पराक्रम और देशभक्ति की भावना को समर्पित रही। प्रतिभागियों ने देशभक्ति के जोश के साथ 3 किलोमीटर की दूरी पूरी की और भारतीय सेना के वीर सपूतों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

इस अवसर पर भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि आज के इस आयोजन में सिविलियन की भागीदारी काफी बड़ी संख्या में रही। भारतीय सेना को समर्थन देने के लिए बड़ी संख्या में सिविलियन इस दौड़ में शामिल हुए। स्थिति यह थी कि 8 हजार धावकों में से दो तिहाई धावक सिविलियन थे। सेना प्रमुख ने इस समर्थन के लिए लोगों का धन्यवाद किया।

सेना प्रमुख ने बताया कि आज देशभर में 21 स्थानों पर यह दौड़ आयोजित की गई जिसमें 35 हजार से अधिक लोग शामिल हुए हैं। यह दौड़ 21 किलोमीटर,10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर के वर्ग आयोजित की गई है। 79वां शौर्य दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में सेना के कई पूर्व अधिकारी भी मौजूद रहे। यहां अपने बेटे व पोते के साथ इस महत्वपूर्ण आयोजन का हिस्सा बनने पहुंचे लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जे.के. शर्मा ने कहा कि शौर्यवीर रन में शामिल होना उनके लिए अत्यंत गर्व का क्षण है।

विशेषकर जब वह अपने बेटे और पोते के साथ इस दौड़ में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि पीढ़ियों को जोड़ने वाला गौरवशाली अवसर है, जो सैनिकों के साहस और त्याग की भावना का प्रतीक है।” शौर्य दिवस, भारतीय सेना की पैदल सेना (इन्फैंट्री) के पराक्रम, बलिदान और अटूट जज्बे को नमन करता है। यह बीते भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास को इसकी आधुनिक पहचान से जोड़ता है।

गौरतलब है कि अटूट शक्ति, सहनशीलता, अनुशासन और नैतिक साहस भारतीय इन्फैंट्री की पहचान हैं।इन्फैंट्री की दृढ़ता ने उसे विश्वभर में विशिष्ट पहचान दी है। भारतीय सेना के ‘सेवा, समर्पण और शौर्य’ के मूल मूल्यों पर आधारित यह परंपरा निरंतर आगे बढ़ रही है।

वहीं ‘शौर्यवीर – रन फॉर इंडिया 2025’ ने देशवासियों को यह संदेश दिया कि भारत का हर नागरिक अपने सैनिकों के शौर्य और बलिदान से प्रेरित होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकता है। शौर्य दिवस केवल एक सैन्य परंपरा नहीं, बल्कि हर भारतीय के गर्व और एकता का प्रतीक है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Oct 2025 10:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story