आईआईटीएफ 2025 बिहार पवेलियन में तिरुपति बालाजी की पेंटिंग और चांदी की मछली बनी आकर्षण का केंद्र

आईआईटीएफ 2025 बिहार पवेलियन में तिरुपति बालाजी की पेंटिंग और चांदी की मछली बनी आकर्षण का केंद्र
दिल्‍ली में भारत मंडपम में भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2025 का आयोजन चल रहा है। आईआईटीएफ का साझीदार स्टेट बिहार पवेलियन के बिहार हैंडलूम और हैंडमेड उत्पादों ने लोगों का दिल जीत लिया। पवेलियन में 2,65,000 रुपए की 22 कैरेट गोल्ड फॉयल की तिरुपति बालाजी की पेंटिंग, एक लाख रुपए की चांदी की मछली और छठ मैया को अर्घ देती जूट की डॉल आकर्षण का केंद्र बनी है।

नई दिल्‍ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्‍ली में भारत मंडपम में भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2025 का आयोजन चल रहा है। आईआईटीएफ का साझीदार स्टेट बिहार पवेलियन के बिहार हैंडलूम और हैंडमेड उत्पादों ने लोगों का दिल जीत लिया। पवेलियन में 2,65,000 रुपए की 22 कैरेट गोल्ड फॉयल की तिरुपति बालाजी की पेंटिंग, एक लाख रुपए की चांदी की मछली और छठ मैया को अर्घ देती जूट की डॉल आकर्षण का केंद्र बनी है।

सबसे ज्‍यादा चर्चा कृष्णा देवी के स्टॉल पर 22 कैरेट गोल्ड फॉयल पेंटिंग ने हर किसी का ध्यान खींचा। यहां पर दो हजार से लेकर 2,65,000 तक की लकड़ी के फ्रेम में 22 कैरेट गोल्ड फॉयल पेंटिंग की मूर्तियां उपलब्ध हैं। पेंटिंग में सेमी-प्रेशियस स्टोन का भी इस्तेमाल करती हैं। खास बात यह है कि वह इस कला को आगे बढ़ाते हुए 15 महिलाओं और 20 पुरुषों को प्रशिक्षण दे रही हैं। कृष्णा देवी 12 साल तमिलनाडु में रहकर यह कला सीखती रहीं और लॉकडाउन के बाद बिहार लौटकर इस परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं।

बिहार पवेलियन में शिवेश ठाकुर के सिल्वर ज्वेलरी स्टॉल पर एक लाख रुपए की चांदी की मछली लोगों को लुभा रही है। स्टॉल के संचालक ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि हमारे स्टॉल पर चांदी की मछली के अलावा पायल, पेंडेंट, बिछिया, चूड़ी, कड़ा, अंगूठी, हार, चेन, और मूर्तियां सहित 100 से अधिक आइटम हैं, जिनकी कीमत एक हजार से लेकर एक लाख रुपए तक है।

पवेलियन में विकास कुमार के जूट उत्पाद के स्टॉल पर बिक्री सृजन पर जूट की बनी छठ मैया को अर्घ देती महिला की जूट की डॉल लोगों को खास पसंद बनाी हुई है। इसकी कीमत 550 रुपए है। स्टॉल संचालक विकास ने बताया कि मेले में मैं 100 से अधिक जूट के सजावट के सामान और घरेलू उपयोग काे सामान लेकर आया हूं। इनमें प्लांटर, जूट का बास्केट, राधा कृष्ण की मूर्ति, पर्स, की रिंग, गिफ्ट इनवेलप, फाइल फोल्डर आदि प्रमुख हैं। यहां पर 80 रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक के जूट उत्पाद उपलब्ध हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Nov 2025 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story