बिहार में उद्योग और रोजगार बढ़ेगा, लोगों को राज्य छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा शाहनवाज हुसैन

बिहार में उद्योग और रोजगार बढ़ेगा, लोगों को राज्य छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा शाहनवाज हुसैन
बिहार में नीतीश कुमार के दसवीं बार मुख्यमंत्री बनने पर भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बेहतरीन सरकार बनी है। नई कैबिनेट में अनुभवी और नए लोगों को मौका मिला है।

पटना, 20 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में नीतीश कुमार के दसवीं बार मुख्यमंत्री बनने पर भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बेहतरीन सरकार बनी है। नई कैबिनेट में अनुभवी और नए लोगों को मौका मिला है।

आईएएनएस से बातचीत करते हुए सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विकसित बिहार बनाने के लिए इस कैबिनेट का गठन किया गया है। यह कैबिनेट बिहार को तरक्की के रास्ते पर लेकर जाएगी। पूरे देश में खुशी की लहर है, क्योंकि बिहार तरक्की करेगा तो देश भी तरक्की करेगा। मैं प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने बिहार को एक नई दिशा दी है।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। कैबिनेट में तीन महिलाओं को भी मौका मिला है। कई युवा भी मंत्री बनाए गए हैं। अब बिहार में उद्योग और रोजगार बढ़ेगा। निवेश आएगा। बिहारियों को बिहार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि बिहार के बाहर से लोग यहां आकर रोजगार पाएंगे।

प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रशांत किशोर महात्मा गांधी के आश्रम में उपवास कर रहे हैं। उनसे महिलाएं नाराज थीं क्योंकि उन्होंने कहा था कि जब वे जीतेंगे तो बिहार में शराबबंदी हटा देंगे। शराबी लोग उनसे खुश थे। उपवास करने के साथ ही उन्हें चिंतन भी करना चाहिए क्योंकि उन्होंने कई नेताओं को अपमानित किया है और कई तरह के आरोप लगाए हैं। जिन लोगों पर आरोप लगाए, वे जीतकर आए और सरकार में मंत्री बने।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर का बिहार की राजनीति में अस्तित्व ही नहीं है। उन्होंने जमानत जब्त कराने का रिकॉर्ड बनाया है। उनकी बातें बड़ी-बड़ी थीं और दर्शन छोटे निकले।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Nov 2025 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story