अंतरराष्ट्रीय: ल्हासा-लिनची रेलवे ने 39 लाख 50 हजार यात्रियों को सेवा दी

बीजिंग, 3 जुलाई (आईएएनएस)। चाइना रेलवे छिंगहाई-शीत्सांग ग्रुप लिमिटेड कंपनी से मिली ताजा खबर के अनुसार, इस जून के अंत तक चीन में पहली पठारीय इलेक्ट्रिफाइड रेलवे ल्हासा-लिनची रेलवे के संचालन को चार साल पूरे हो गए हैं। उसने कुल 39 लाख 50 हजार यात्रियों को सेवा दी और 12 लाख 70 हजार टन वस्तुओं का परिवहन किया।
ध्यान रहे 25 जून 2021 को ल्हासा-लिनची रेलवे का संचालन शुरू हुआ, जिसने दक्षिण पूर्वी शीत्सांग में रेलवे नहीं होने का इतिहास समाप्त किया। इस रेलवे की कुल लंबाई 435 किलोमीटर है और 90 प्रतिशत से अधिक भाग 3,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। खास बात है कि पुलों और सुरंगों का अनुपात 74.6 प्रतिशत है।
इस मार्च में छिंगहाई शीत्सांग ग्रुप लिमिटेड कंपनी ने छिंगहाई प्रांत की राजधानी शीनिंग से लिनची जाने वाली विशेष पर्यटन रेलगाड़ी खोली, जिससे छिंगहाई और शीत्सांग के सांस्कृतिक व पर्यटन संसाधन के संयुक्त विकास को बढ़ावा मिला।
बताया गया है कि यालुत्सांगपु वृहद घाटी समेत इस रेलवे लाइन के पास स्थित दर्शनीय स्थलों में पर्यटकों की संख्या दोगुने से अधिक हो गई है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 July 2025 9:28 PM IST