क्रिकेट: आईपीएल 2025 सनराइजर्स के खिलाफ लगातार 5वीं जीत के साथ जीटी ने सीजन में फिर दिखाया अपना दमखम

आईपीएल 2025  सनराइजर्स के खिलाफ लगातार 5वीं जीत के साथ जीटी ने सीजन में फिर दिखाया अपना दमखम
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। इसके साथ ही तालिका में मौजूद टॉप-3 टीमों के 14-14 अंक हो चुके हैं। लगातार छह मैच जीतकर शानदार फॉर्म में दिख रही मुंबई इंडियंस की टीम सबसे ज्यादा नेट रन रेट के आधार पर टॉप पर बनी हुई है।

नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। इसके साथ ही तालिका में मौजूद टॉप-3 टीमों के 14-14 अंक हो चुके हैं। लगातार छह मैच जीतकर शानदार फॉर्म में दिख रही मुंबई इंडियंस की टीम सबसे ज्यादा नेट रन रेट के आधार पर टॉप पर बनी हुई है।

इस मैच में सनराइजर्स के आक्रामक बल्लेबाज संघर्ष करते दिखाई दिए। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब जीटी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए, तब सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने पूरे ओवर खेलने के बावजूद 186 ही रन बनाए। एक समय सनराइजर्स का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 139 रन था और क्रीज पर अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन जैसे बड़े हिटर्स मौजूद थे। लेकिन ऑरेंज आर्मी के पास अभी भी रनों की वो रफ्तार नहीं थी जो बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अपेक्षित थी।

हालांकि अभिषेक ने आउट होने से पहले 41 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली, लेकिन क्लासेन 18 गेंदों पर सिर्फ 23 ही रन बना पाए। इससे पहले ईशान किशन ने 17 गेंदों पर 13 रनों की बेहद धीमी पारी खेली थी। ओपनर ट्रेविस हेड भी 16 गेंदों पर 20 ही रन बना सके थे। इस तरह इस मैच में सनराइजर्स के बल्लेबाज अपनी मर्जी से बड़े शॉट्स नहीं लगा सके।

इसके लिए गुजरात टाइटंस के पेसर्स मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को क्रेडिट देना होगा, जिन्होंने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए। सिराज ने चार ओवर में 33 रन दिए और कृष्णा ने अपने कोटे से केवल 19 ही रन दिए। अब कृष्णा पर्पल कैप की रेस में टॉप पर आ चुके हैं। उनको अपनी परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया है। अब ऑरेंज कैप पर भी जीटी का कब्जा है क्योंकि उसके ओपनिंग बल्लेबाज साई सुदर्शन 10 पारियों में 504 रन बनाकर फिलहाल सीजन के टॉप स्कोरर हैं।

गुजरात टाइटंस की पारी में सुदर्शन के ओपनिंग पार्टनर कप्तान शुभमन गिल ने भी केवल 38 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। जोस बटलर ने भी 37 गेंदों पर 64 रन बनाए। आईपीएल 2025 सीजन में गिल एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने 400 रन बनाए हैं। गिल ने आईपीएल के पिछले कुछ सीजन्स में लगातार निरंतर प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2020 से अब तक उन्होंने लगातार 400 प्लस का स्कोर बनाया है। इस दौरान उनका सबसे कम स्कोर पिछले सीजन में 426 के तौर पर आया था। लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन के साथ 890 रन बनाए थे।

इस हार के बाद सनराइजर्स प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की दहलीज पर पहुंच गए हैं। उनके 10 मैचों में सिर्फ तीन जीत के साथ छह ही अंक हैं। इसके साथ ही सनराइजर्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार 5वीं हार मिली है। हालांकि दोनों टीमों के बीच का यह मुकाबला ऐसा पहला मैच बन गया है जब 400 प्लस का स्कोर बना है। इस मैच में दोनों टीमों की ओर से संयुक्त तौर पर 410 रन बनाए गए। इससे पहले दोनों टीमों की ओर से संयुक्त तौर पर 394 रन सर्वोच्च स्कोर था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 May 2025 10:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story