क्रिकेट: आईपीएल 2026 लखनऊ सुपर जायंट्स ने भरत अरुण को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया
नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने आईपीएल 2026 के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।
एलएसजी द्वारा जारी बयान में अरुण ने कहा, "लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ना सम्मान की बात है, एक ऐसी फ्रेंचाइजी जो हर स्तर पर व्यावसायिकता, महत्वाकांक्षा और दूरदर्शिता को दर्शाती है। डॉ. संजीव गोयनका और प्रबंधन के साथ मेरी बातचीत बेहद उत्साहवर्धक रही।"
अरुण ने कहा, "एलएसजी ने भारतीय तेज गेंदबाजों के एक युवा, प्रतिभाशाली और गतिशील समूह में निवेश किया है। आकाशदीप, आवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव, मोहसिन खान और आकाश सिंह। मैं प्रत्येक में अपार संभावनाएं देखता हूं। मेरा लक्ष्य उन्हें एक एकजुट, निडर और रणनीतिक रूप से तेज गति की टीम में ढालना है, जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम को चुनौती दे सके।"
अरुण 2022 सीजन से पहले केकेआर में शामिल हुए थे, जहां वह फ्रेंचाइजी की 2024 आईपीएल विजेता टीम के सदस्य थे। उन्होंने भारतीय टीम के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में दो बार काम किया है। 2014 से 2015 तक और 2017 से 2021 टी20 विश्व कप तक।
एलएसजी कोचिंग सेट-अप में वर्तमान में मेंटर जहीर खान, मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और सहायक कोच लांस क्लूजनर हैं।
भरत अरुण 2012 में ऑस्ट्रेलिया में पुरुष अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे और घरेलू क्रिकेट सर्किट में तमिलनाडु, बंगाल और हैदराबाद टीमों के भी कोच रहे हैं।
अरुण ने 2015 से 2017 तक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम किया है।
एलएसजी का आईपीएल 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था। टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में विफल रही थी और सातवें स्थान पर रही थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 July 2025 9:28 PM IST