भारत को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की जिम्मेदारी मिलना गौरव की बात, व्यापार में आएगी तेजी प्रवीण खंडेलवाल
नई दिल्ली, 27 नवंबर (आईएएनएस)। भारत को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिलने पर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने खुशी जताई। उन्होंने इसे गौरव की बात बताते हुए कहा कि इस आयोजन से व्यापार में तेजी आएगी।
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "भारत को कॉमनवेल्थ की जिम्मेदारी मिलना बहुत ही गौरव की बात है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2030 में कॉमनवेल्थ खेल की मेजबानी करेगा। यह निश्चित रूप से पीएम मोदी के खेलो इंडिया विजन का हिस्सा है। इससे खेलों को और तेजी से बढ़ावा मिलेगा। अहमदाबाद को इसका वेन्यू चुना गया है। जहां भी इस तरह के आयोजन होते हैं, वहां पर व्यापार में तेजी की बहुत संभावनाएं होती हैं। एक व्यापारी संगठन का प्रतिनिधि होने के नाते से मैं व्यापार के आपार संभावनाओं को देख सकता हूं।"
खंडेलवाल ने पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर हो रहे विवाद पर ममता सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग एसआईआर की प्रक्रिया अपने अधिकार क्षेत्र में रहकर कर रहा है। यह बात सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी साफ कही थी। चुनाव आयोग एक स्वायत्त संस्था है। देश में वोटर लिस्ट शुद्ध कराने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है। पश्चिम बंगाल में एसआईआर का जो कार्यक्रम चल रहा है, वह किसी भी हालत में रुकने वाला नहीं है। मतदाता सूची पूरी तरह से शुद्ध होगी।"
उन्होंने कहा, "विपक्षी दलों का जो चक्र था, जिसमें वे घुसपैठियों और जो लोग मर गए हैं, उन्हें वोटर लिस्ट का हिस्सा बना देते थे, अब यह सब समाप्त हो रहा है, जिसके कारण विपक्षियों की जमीन खिसक रही है। इसी को लेकर विपक्ष सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते आ रही है।"
पश्चिम बंगाल में 'इंडिया' ब्लॉक के नेतृत्व पर हो रहे असमंजस पर भाजपा सांसद ने कहा, "विपक्ष में राजनीतिक अवसरवादिता है, यही ठगबंधन की असलियत है। वहां पर सवाल है कि नेतृत्व कौन करेगा, जबकि नेतृत्व की क्षमता किसी के पास नहीं है। गठबंधन का अगर किसी को प्रत्यक्ष प्रमाण देखना है, तो पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए का गठबंधन एक जीवंत उदाहरण है, जिसमें सभी दल आपस में एक-दूसरे के साथ समन्वय करते हैं और विजय प्राप्त करते हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Nov 2025 2:11 PM IST












