राजनीति: मुलायम सिंह की सल्तनत का कोई भी व्यक्ति 2047 तक नहीं बनेगा मुख्यमंत्री केशव मौर्य

मुलायम सिंह की सल्तनत का कोई भी व्यक्ति 2047 तक नहीं बनेगा मुख्यमंत्री  केशव मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने शनिवार को इटावा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को भाजपा का फोबिया हो गया है। वह 2027 का सत्ताधीश बनने के लिए पोस्टर लगवा रहे हैं। इसी इटावा की धरती पर कहकर जा रहा हूं कि 2027 तो छोड़िए, 2047 तक मुलायम सिंह यादव की सल्तनत का कोई भी व्यक्ति यूपी का मुख्यमंत्री नहीं बन सकता है।

इटावा, 15 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने शनिवार को इटावा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को भाजपा का फोबिया हो गया है। वह 2027 का सत्ताधीश बनने के लिए पोस्टर लगवा रहे हैं। इसी इटावा की धरती पर कहकर जा रहा हूं कि 2027 तो छोड़िए, 2047 तक मुलायम सिंह यादव की सल्तनत का कोई भी व्यक्ति यूपी का मुख्यमंत्री नहीं बन सकता है।

उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख महाकुंभ के बजट पर अनर्गल प्रलाप की जगह उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का सही तरह से आकलन करें। उन्हें दृष्टि और मानसिक दोष है। उससे छुटकारा पाने के लिए अच्छे डॉक्टर से दवा लें। महाकुंभ का आयोजन बहुत शानदार तरीके से हो रहा है। बीच में एक दुर्घटना जरूर हुईl उसका हम सबको दुख है। सपा मुखिया हर समय अनहोनी की कल्पना करते रहे। उन्हें कोई मुद्दा मिल जाए। इस बार महाकुंभ में देश-प्रदेश से ही नहीं, बल्कि दुनिया से लोग आ रहे हैं। आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब आ रहा है।

उन्होंने कहा कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद होने के नाते अखिलेश यादव वीआईपी ढंग से डुबकी लगा आए। वह हर दिन कोई न कोई जहरीला बयान देते हैं, जिससे माहौल खराब हो जाए। यूपी की जनता और साधु-संतों को धन्यवाद देता हूं, जिनके कारण महाकुंभ की सफलता की चारों तरफ गाथा गाई जा रही है। 2025 महाकुंभ के साथ हम लोग 2031 में होने वाले अर्ध कुंभ की तैयारी शुरू कर चुके हैं।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव सत्ता की मलाई बहुत खा चुके हैं। अभी आगे आने वाले समय में इनका भविष्य नहीं है। जो हमने कहा था, उससे अच्छा करने का प्रयास किया। भीड़ की वजह से थोड़ी बहुत तो परेशानी हुई है। लेकिन, अभी भी महाकुंभ में जाने वालों का तांता लगा हुआ है। महाकुंभ से लगभग तीन लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था का उछाल आया है। ऐसा आकलन अर्थशास्त्रियों का है।

उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव के बयान पर इटावा वाले हंसते थे, क्योंकि जब उनकी सरकार थी तो थाना पुलिस नहीं चलाती थी, बल्कि सपा के गुंडे-माफिया और दंगाई चलाते थे। आज थाने को थानेदार चलाता है, जिले को एसपी चलाता है। प्रदेश को सरकार चलाती है। लेकिन, सपा की सरकार के समय सैफई पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी करवाता था। सपा के कार्यकाल को देखने पर सब कुछ साफ हो जाएगा। हम 2014, 2017, 2019 और 2024 भी जीते। उनका नंबर 2047 के बाद आएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Feb 2025 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story