स्वास्थ्य/चिकित्सा: महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड पीड़ित 21 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड पीड़ित 21 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम
देश भर में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। इसी बीच, शनिवार को महाराष्ट्र के ठाणे में एक कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई।

ठाणे, 24 मई (आईएएनएस)। देश भर में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। इसी बीच, शनिवार को महाराष्ट्र के ठाणे में एक कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई।

युवक को गत 22 मई को गंभीर हालत में इलाज के लिए कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रारंभिक जांच के बाद उसकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी और तब से उसका इलाज जारी था। हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद उपचार के दौरान आज युवक की मौत हो गई।

युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए युवक के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है और नागरिकों से अपील की है कि वे कोविड से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। प्रशासन द्वारा मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ एकत्र न करने जैसी सावधानियों को फिर से लागू किया गया है।

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने यह भी अनुरोध किया है कि यदि किसी को बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ या अन्य कोविड-19 से संबंधित लक्षण महसूस हों तो वे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करवाएं।

उल्लेखनीय है कि कोरोना के मामलों में हाल के महीनों में कमी देखी गई थी लेकिन इन नए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को फिर से सतर्क कर दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम बदलने और यात्रा में वृद्धि के कारण मामलों में उछाल की आशंका बनी हुई है। इसी बीच, स्थिति को देखते हुए कई राज्य अलर्ट पर हैं। कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए एहतियाती कदम उठाने की भी बात कही गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 May 2025 10:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story