राजनीति: 'लाडली बहन योजना' के तहत भविष्य में 2100 से भी ज्यादा देंगे राशि राम कदम

मुंबई, 12 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा नेता राम कदम ने बुधवार को दावा करते हुए कहा, अगर सब कुछ ठीक रहा तो भविष्य में 'लाडली बहन योजना' के तहत हम महिलाओं को 2100 से भी ज्यादा राशि देंगे।" राम कदम का यह बयान उस वक्त आया है जब विधानसभा में विपक्षी विधायकों ने 'लाडली बहन योजना' के तहत महिलाओं को 2100 रुपये देने पर सरकार का स्टैंड पूछ लिया। सरकार से जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विपक्ष ने सदन का बॉयकॉट भी किया। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार महिलाओं को 2100 रुपये देने का इरादा नहीं रखती है।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि 'लाडली बहन योजना' के तहत सवाल उठाने वाले ये वो लोग हैं, जिन्होंने कभी लाडली बहन के तक महिलाओं को एक रुपया भी नहीं दिया। कोविड के दौरान तो इन लोगों ने दवाइयां भी चुरा लीं। अब वो हमें सिखाना चाहते हैं। हम तो 'लाडली बहन योजना' के तहत महिलाओं को 1500 रुपये दे रहे हैं। महिलाओं के आशीर्वाद से हम इसे भविष्य में 2100 से भी ज्यादा कर देंगे।
बड़े-बड़े होर्डिंग्स पर जनता के पैसे का दुरुपयोग करने के आरोप में 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर के राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश पर भाजपा नेता राम कदम ने कहा, "हम बार-बार कह रहे हैं कि तिरंगा लेकर चलने वाले केजरीवाल अचानक शराब की बोतल लेकर शराब के धंधे में शामिल लोगों के साथ चलने लगा। शीशमहल बनाया गया, करोड़ों रुपये खर्च किए गए। लेकिन, देश की जनता के सामने केजरीवाल का ड्रामा आ गया है।
होली पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में भाजपा नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की हिमालय जैसी मजबूत सरकार है। यहां पर सभी जाति-धर्म के लोग अपना त्योहार मना सकते हैं। यहां होली शांतिपूर्वक मनाई जाएगी।
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद पर भाजपा नेता ने कहा कि न्यायपालिका के आदेश का हम सभी को सम्मान करना चाहिए। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कोर्ट के फैसले के अनुसार ही कहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 March 2025 6:37 PM IST