रणजी ट्रॉफी हरियाणा को 211 रन से हराकर दूसरे स्थान पर सर्विस

रणजी ट्रॉफी  हरियाणा को 211 रन से हराकर दूसरे स्थान पर सर्विस
सर्विस ने हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2025-26 के एलीट ग्रुप-सी मुकाबले में 211 रन से जीत दर्ज की। यह मुकाबला चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

रोहतक, 19 नवंबर (आईएएनएस)। सर्विस ने हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2025-26 के एलीट ग्रुप-सी मुकाबले में 211 रन से जीत दर्ज की। यह मुकाबला चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

इस जीत के साथ सर्विस 5 में से 3 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, हरियाणा 5 मुकाबलों में 2 मैच गंवाकर तीसरे पायदान पर मौजूद है।

टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी सर्विस की टीम पहली पारी में सिर्फ 205 रन पर सिमट गई। नकुल शर्मा 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि रवि चौहान ने 34 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से राहुल राठी ने 4 विकेट निकाले, जबकि पर्थ वत्स ने 3 विकेट हासिल किए।

इसके जवाब में हरियाणा की टीम पहली पारी में 111 रन ही बना सकी। कप्तान अंकित कुमार ने 32 रन बनाए, जबकि पर्थ वत्स ने 27 रन जुटाए। इस पारी में अमित शुक्ला ने महज 27 रन देकर 8 विकेट निकाले। शेष 2 विकेट पुल्कित नागर के नाम रहे।

सर्विस के पास पहली पारी के आधार पर 94 रन की बढ़त थी। इस टीम ने दूसरी पारी में 283 रन बनाकर हरियाणा को जीत के लिए 378 रन का टारगेट दिया।

इस पारी में सर्विस की ओर से कप्तान रजत पालीवाल ने सर्वाधिक 61 रन बनाए। उनके अलावा, विनीत धनखड़ ने 57 रन की नाबाद पारी खेली। रवि चौहान ने 40 रन टीम के खाते में जोड़े। हरियाणा की तरफ से राहुल राठी और मयंक शांडिल्य ने 2-2 विकेट निकाले।

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 166 रन पर सिमट गई। इस पारी में यशवर्धन दलाल ने 48 गेंदों में 6 चौकों के साथ 49 रन बनाए, जबकि कप्तान अंकित कुमार ने 29 रन टीम के खाते में जोड़े।

विपक्षी टीम की ओर से पुल्कित नागर ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए, जबकि अमित शुक्ला ने 3 विकेट अपने नाम किए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Nov 2025 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story