राष्ट्रीय: झारखंड विधानसभा का पूरक मानसून सत्र 22 अगस्त से होगा शुरू

रांची, 14 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड विधानसभा का पूरक मानसून सत्र 22 अगस्त से शुरू होगा। विधानसभा सचिवालय की ओर से गुरुवार 14 अगस्त को इसका औपबंधिक कार्यक्रम जारी किया गया।
यह झारखंड की छठी विधानसभा का तीसरा सत्र होगा। इससे पहले, झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक बुलाया गया था, लेकिन 4 अगस्त 2025 को पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया था, जिसके कारण सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित (साइन डाई) करना पड़ा था।
विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, पूरक सत्र कुल सात दिनों का होगा। पहले दिन, यानी 22 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी का सदन में उपस्थापन होगा। इसके बाद शोक प्रकाश किया जाएगा, और उसके उपरांत सदन को स्थगित कर दिया जाएगा। सत्र के अगले दो दिन, 23 और 24 अगस्त, शनिवार और रविवार होने के कारण सदन में अवकाश रहेगा। सत्र की कार्यवाही 25 अगस्त, सोमवार से फिर शुरू होगी। इस दिन सदन का प्रारंभ प्रश्नकाल से होगा।
इसके बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर सामान्य वाद-विवाद होगा, जिसके बाद मतदान कराया जाएगा। अगले दिन, 26 अगस्त, मंगलवार को भी सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी। इसके बाद राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य सदन में प्रस्तुत किए जाएंगे। 27 अगस्त, बुधवार को सदन का अवकाश रहेगा। 28 अगस्त, गुरुवार को प्रश्नकाल के बाद राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य होंगे। इसके बाद गैर सरकारी सदस्यों का कार्य होगा, जिसमें गैर सरकारी संकल्प पेश किए जाएंगे।
इस सत्र में झारखंड के सत्तारूढ़ गठबंधन ने देश में मतदाता सूची के एसआईआर के विरोध में प्रस्ताव पारित करने की तैयारी की है, जबकि प्रमुख विपक्षी दल भाजपा आदिवासी नेता सूर्या हांसदा की मुठभेड़ में मौत, भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Aug 2025 9:51 PM IST