अपराध: ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में 22 वर्षीय युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

ग्रेटर नोएडा, 22 सितंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सोसायटी के ए-146 में रहने वाले 22 वर्षीय प्रियांशु चौधरी ने पार्क में जाकर लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।
घटना सोमवार सुबह करीब 4 बजे हुई, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बिसरख थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इस सुसाइड नोट में प्रियांशु ने अपने छोटे भाई वैभव से मां-पिता का ख्याल रखने की बात लिखी है।
हालांकि, इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी या आत्महत्या के कारण का उल्लेख नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक, प्रियांशु चौधरी चार सदस्यों वाले परिवार का हिस्सा था। उसके परिवार में मां, पिता और एक छोटा भाई वैभव शामिल हैं। प्रियांशु आगे की पढ़ाई के लिए एमबीए में दाखिला लेने वाला था। परिजन और परिचितों के मुताबिक, वह पढ़ाई में अच्छा था और अपने भविष्य को लेकर योजनाएं बना रहा था। लेकिन अचानक इस तरह का कदम उठाना सभी के लिए चौंकाने वाला है।
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का है। हालांकि, आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। मृतक किस मानसिक स्थिति से गुजर रहा था और किन कारणों से उसने इतना बड़ा कदम उठाया, इसकी तहकीकात की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है और फॉरेंसिक जांच कराए जाने की तैयारी है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की पूरी जांच कर हर एंगल से पड़ताल की जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Sept 2025 3:40 PM IST