लखनऊ जीएसटी रिफॉर्म के बाद कार की कीमतें गिरीं, शोरूमों में खरीदारों की बढ़ी भीड़

लखनऊ, 22 सितंबर(आईएएनएस)। नवरात्रि के पहले दिन से देशभर में लागू हुए जीएसटी सुधारों ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जबरदस्त उत्साह है। नई जीएसटी स्लैब दरों के लागू होने से कार, सूती कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और रसोई सामान जैसी दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में कमी आई है। शहर के दुकानों और शोरूमों को त्योहारी सीजन के लिए खास तौर पर सजाया गया है। कार खरीदारों ने बताया कि नई दरों से उन्हें 70,000 रुपए तक की बचत हुई है।
लखनऊ की जनता ने जीएसटी के इन सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का तहेदिल से आभार जताया है।
जीएसटी रिफॉर्म ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में उत्साह की लहर दौड़ा दी है। लखनऊ के शोरूमों में कार खरीदारों की भीड़ बढ़ी है और ग्राहकों ने जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की है।
लखनऊ के एक कार शोरूम में अपनी पसंद की कार खरीदने के लिए पहुंचे राम ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म को सराहते हुए कहा कि जीएसटी की नई दरों से मुझे 10 प्रतिशत का लाभ हुआ है, यानी लगभग 70,000 रुपए की बचत। पहले की तुलना में आज की दरों में 70,000 रुपए का फर्क है। मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा। सरकार का यह कदम शानदार है, क्योंकि जब सरकार के निर्णय से आम जनमानस को लाभ होता है तो इसका असर धरातल पर भी दिखाई पड़ता है।
शारिब ने बताया कि हमें जीएसटी 2.0 के तहत 70,000 से 80,000 रुपए का फायदा हुआ है। पीएम मोदी ने जीएसटी सुधारों के जरिए बहुत अच्छी पहल की है। इससे त्योहारी सीजन में खरीदारी करना आसान हो गया है। शोरूम में संचालकों की ओर से नई दरों के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई है।
शोरूम प्रतिनिधि आसिम ने बताया कि जीएसटी सुधारों के बाद शोरूम में कार खरीदने वालों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि ग्राहकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। नई दरों के कारण ग्राहकों को सस्ते दाम पर कारें मिल रही हैं, जिससे उन्हें काफी फायदा हो रहा है। जब से पीएम मोदी ने इसकी घोषणा की थी, तब से ग्राहकों में उत्साह देखने को मिल रहा है।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   22 Sept 2025 5:43 PM IST