पीओके भारत का हिस्सा, सरकार कराए उसे कब्जा मुक्त डॉ. एसटी हसन

मुरादाबाद, 22 सितंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पीओके पर भले ही पाकिस्तान का कब्जा हो, लेकिन वह हिस्सा भारत का है और भारत सरकार का कर्तव्य है कि वह अपनी जमीन को कब्जा मुक्त करवाए।
उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान हमारे देश पर आतंकी हमला करता है तो हमारी सेना इसका माकूल जवाब देगी।
हाल ही में 21 सितंबर को दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर साहिबजादा फरहान ने हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद बल्ले को बंदूक की तरह पकड़कर शूट करने का इशारा किया, इस पर पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा, “पाकिस्तान अपनी हार की खिसियाहट मिटाने के लिए ऐसी हरकतें कर रहा है। भारत के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। वे हमें क्रिकेट में हरा नहीं पाए और अब बंदूक दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।”
कानपुर में 'आई लव मोहम्मद' बैनर को लेकर छिड़े विवाद पर भी एसटी हसन ने कहा कि कुछ राज्य सरकारें जैसे उत्तराखंड और असम ऐसे कदम उठा रही हैं जिनसे मुस्लिम समुदाय के लोग अपमानित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 'आई लव मोहम्मद' लिखना कोई अपराध नहीं है। पैगंबर मोहम्मद का नाम पूरी दुनिया में सम्मानित है। हिंदू भाई भी उनका नाम आदर से लेते हैं। यह ऐसा नाम है, जिसके लिए हर मुसलमान अपनी जान तक कुर्बान कर सकता है।”
हसन ने इसे संवेदनशील मुद्दा बताते हुए कहा कि इसे सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाना चाहिए ताकि लोगों की भावनाएं आहत न हों। देश में एकता और भाईचारे को बनाए रखने के लिए संवेदनशील मुद्दों पर सावधानी बरती जानी चाहिए।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   22 Sept 2025 7:49 PM IST