पीओके भारत का हिस्सा, सरकार कराए उसे कब्जा मुक्त डॉ. एसटी हसन

पीओके भारत का हिस्सा, सरकार कराए उसे कब्जा मुक्त  डॉ. एसटी हसन
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पीओके पर भले ही पाकिस्तान का कब्जा हो, लेकिन वह हिस्सा भारत का है और भारत सरकार का कर्तव्य है कि वह अपनी जमीन को कब्जा मुक्त करवाए।

मुरादाबाद, 22 सितंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पीओके पर भले ही पाकिस्तान का कब्जा हो, लेकिन वह हिस्सा भारत का है और भारत सरकार का कर्तव्य है कि वह अपनी जमीन को कब्जा मुक्त करवाए।

उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान हमारे देश पर आतंकी हमला करता है तो हमारी सेना इसका माकूल जवाब देगी।

हाल ही में 21 सितंबर को दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर साहिबजादा फरहान ने हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद बल्ले को बंदूक की तरह पकड़कर शूट करने का इशारा किया, इस पर पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा, “पाकिस्तान अपनी हार की खिसियाहट मिटाने के लिए ऐसी हरकतें कर रहा है। भारत के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। वे हमें क्रिकेट में हरा नहीं पाए और अब बंदूक दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।”

कानपुर में 'आई लव मोहम्मद' बैनर को लेकर छिड़े विवाद पर भी एसटी हसन ने कहा कि कुछ राज्य सरकारें जैसे उत्तराखंड और असम ऐसे कदम उठा रही हैं जिनसे मुस्लिम समुदाय के लोग अपमानित महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 'आई लव मोहम्मद' लिखना कोई अपराध नहीं है। पैगंबर मोहम्मद का नाम पूरी दुनिया में सम्मानित है। हिंदू भाई भी उनका नाम आदर से लेते हैं। यह ऐसा नाम है, जिसके लिए हर मुसलमान अपनी जान तक कुर्बान कर सकता है।”

हसन ने इसे संवेदनशील मुद्दा बताते हुए कहा कि इसे सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाना चाहिए ताकि लोगों की भावनाएं आहत न हों। देश में एकता और भाईचारे को बनाए रखने के लिए संवेदनशील मुद्दों पर सावधानी बरती जानी चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Sept 2025 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story