राष्ट्रीय: बिहार हत्या के मामले में भाकपा (माले) के विधायक मनोज मंजिल सहित 23 को उम्रकैद की सजा
आरा, 13 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार की एक अदालत ने भाकपा (माले) के विधायक मनोज मंजिल सहित 23 लोगों को हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है।
आरा के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट के न्यायाधीश सत्येंद्र सिंह की अदालत ने मंगलवार को नौ साल पुराने हत्या के मामले में अगिआंव विधायक मनोज मंजिल सहित 23 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई।
अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद सभी दोषियों को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया।
उल्लेखनीय है कि अजीमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव में अगस्त 2015 में जेपी सिंह की हत्या हुई थी। बेरथ पुल के समीप नहर किनारे से शव बरामद किया गया था।
इस मामले में सिंह के पुत्र ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मंजिल अगिआंव क्षेत्र से भाकपा माले के विधायक हैं। उम्रकैद की सजा मिलने के बाद इनकी विधानसभा से सदस्यता जाना तय माना जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Feb 2024 9:25 PM IST