23 अक्टूबर को पीआरटीसी और पनबस कर्मचारियों का चक्का जाम, सरकार पर लापरवाही का आरोप

चंडीगढ़, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब पीआरटीसी और पनबस कर्मचारियों ने 23 अक्टूबर को पूरे पंजाब में चक्का जाम करने का ऐलान किया है। उन्होंने राज्य सरकार पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है।
पीआरटीसी और पीयूएन बस यूनियन के अध्यक्ष रेशम सिंह गिल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार निजीकरण बंद करने का वादा करके सत्ता में आई थी, लेकिन अब कॉर्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी कर्मचारियों के हितों को नजरअंदाज कर रही है। इस वजह से उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि 23 अक्टूबर को सरकार पीआरटीसी और पनबस के निजीकरण के लिए टेंडर खोल रही है, जिसका हम विरोध करते हैं, क्योंकि अगर वह टेंडर खुल गया तो प्राइवेट बस वाला 5 साल में पांच बसों के पैसे भी ले जाएगा और अपनी बस भी ले जाएगा। इसके चलते सरकार को घाटा होगा। सरकार को चाहिए कि वह अपनी बसों के लिए कुछ करे।
रेशम सिंह गिल ने कहा कि अगर सरकार ने टेंडर खोला तो हम हड़ताल करेंगे। उसके अलावा, तरनतारन चुनाव में जाकर सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे। इस सरकार को लाने में हम लोगों का काफी रोल रहा है। अब हम सरकार को बताएंगे कि हम लोग जो आपको लाने में योगदान दे सकते हैं, अब सत्ता से बाहर भी कर सकते हैं।
कर्मचारियों ने अपनी सैलरी के भुगतान में देरी पर भी रोष व्यक्त किया। उनका कहना है कि उन्हें दीपावली जैसे मौके पर भी बस अड्डा बंद करके सैलरी लेनी पड़ी, और 1 तारीख को मिलने वाली सैलरी 20-25 तारीख को मिलती है। ऐसे में निजीकरण से उनकी आर्थिक स्थिति और खराब होगी। कर्मचारियों ने सरकार से निजीकरण का फैसला तुरंत वापस लेने की मांग की है।
रेशम सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार हम लोगों को परेशान कर रही है। चुनाव के समय इन्होंने जितने भी वादे किए थे, वे पूरे नहीं किए। अगर पंजाब सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो तरनतारन चुनाव में इनको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Oct 2025 7:49 PM IST