अपराध: यूपी गाजियाबाद पुलिस ने युवक की हत्या के मामले का किया खुलासा, दो गिरफ्तार

यूपी  गाजियाबाद पुलिस ने युवक की हत्या के मामले का किया खुलासा, दो गिरफ्तार
गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में 6 अप्रैल को एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव म‍िलने के 24 घंटे के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझा दी है। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल ईंट, मृतक का मोबाइल, सिर की कैप, चप्पल और स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई है।

गाजियाबाद, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में 6 अप्रैल को एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव म‍िलने के 24 घंटे के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझा दी है। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल ईंट, मृतक का मोबाइल, सिर की कैप, चप्पल और स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई है।

डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया, "मृतक दीपक, निवासी करावल नगर दिल्ली, 6 अप्रैल को अपने काम के सिलसिले में घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। 9 अप्रैल को उसका शव घिटौरा जंगल के गड्ढों में मिला। पुलिस ने सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल इन्पुट की मदद से हत्या की जांच शुरू की और महज 24 घंटे में दो आरोपियों अभिषेक और रवि उर्फ कतरु कश्यप को गिरफ्तार कर लिया।"

उन्होंने बताया, "पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी अभिषेक ने चौंकाने वाला खुलासा किए। आरोपी ने बताया कि वह अंकुर विहार के एक होटल में हाउसकीपिंग का काम करता है। 6 अप्रैल को दीपक होटल में आया था और उसने शराब पी रखी थी। अभिषेक को भी शराब पिलाई। अभि‍षेक ने दीपक के पास पैसे और मोबाइल देखकर उसे लूटने की योजना बना ली। 7 अप्रैल को अभिषेक ने दीपक को होटल से नशे की हालत में बाहर निकाला और अपने साथी रवि के साथ मिलकर घिटौरा जंगल ले गया, जहां दोनों ने मिलकर दीपक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।"

वारदात के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने की कोशिश भी की। उन्होंने दीपक की बॉडी को गड्ढे में फेंक दिया, मोबाइल को जमीन में दबा दिया और बाइक को झाड़ियों में छिपा दिया। लेकिन पुलिस की तेजी और सतर्कता से ये दोनों ज्यादा दिन तक कानून से बच नहीं पाए। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 April 2025 8:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story