बॉलीवुड: शूटिंग के लिए थाईलैंड पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विदेश में बिताएंगे 25 दिन

मुंबई, 12 मार्च (आईएएनएस)। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘द लंचबॉक्स’, ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों में शानदार काम कर छाए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश में हैं। अभिनेता प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए 25 दिन तक थाईलैंड में रहेंगे।
अभिनेता ने अपनी फिल्म ‘रात अकेली है 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्दी ही थाईलैंड में अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए जुट चुके हैं।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “‘रात अकेली है 2’ के बाद, नवाजुद्दीन सिद्दीकी नए प्रोजेक्ट की शूटिंग की तैयारी में हैं और अब अगले प्रोजेक्ट के लिए कमर कस चुके हैं। उन्होंने थाईलैंड में अपनी आगामी फिल्म के लिए 25 दिन रहेंगे।”
सूत्र ने बताया, “अपने काम के प्रति उनका समर्पण बेजोड़ है और प्रशंसक एक और दमदार प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं।”
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘बदलापुर’ के रिलीज के 10 साल पूरे होने के अवसर पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस मौके पर अभिनेता ने अपनी भूमिका को लेकर बताया कि उन्होंने खुद को किरदार के लिए कैसे तैयार किया। उन्होंने ‘बदलापुर’ में ‘लियाक’ का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
नवाजुद्दीन ने बताया कि फिल्म में उनका किरदार एक साधारण अपराधी से एक सख्त इंसान में बदलता है। वह अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त नहीं करता, इसलिए इस भूमिका को निभाना उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ मिलकर इस किरदार में गहराई जोड़ने का काम किया। श्रीराम राघवन उन्हें बार-बार याद दिलाते थे कि उनका किरदार केवल कुयोग से हत्यारा बना था, इसके बावजूद उसमें बदलाव दिखाना जरूरी था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन 'रात अकेली है 2', 'नूरानी चेहरा' और 'संगीन' में दिखाई देंगे। इसके अलावा उनकी फिल्म ‘आई एम नॉट एन एक्टर’ भी आने वाली है। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर कैलिफोर्निया में 2025 सिनेक्वेस्ट फिल्म फेस्टिवल में होगा। इसके अलावा नवाजुद्दीन के पास कई और फिल्में हैं, जिनकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 March 2025 7:19 PM IST