राजनीति: पीएम मोदी का 25 सितंबर को बांसवाड़ा दौरा प्रस्तावित मदन राठौड़

डूंगरपुर, 18 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर जीएसटी फॉर नेक्स्ट जनरेशन को लेकर राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कांग्रेस पर विधानसभा भवन में कैमरे को लेकर झूठी अफवाह फैलाने का आरोप लगाया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांसवाड़ा दौरा प्रस्तावित है। जीएसटी रिफॉर्म से आम जनता को काफी फायदा होने वाला है।
कांग्रेस राजस्थान विधानसभा में लगे सीसीटीवी को लेकर अफवाह फैला रही है। इनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा हुआ है, इसीलिए ये अफवाह फैलाई जा रही है। जनता अब सब जान चुकी है कोई कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाली है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जीएसटी कम करके व्यापारियों को बड़ी सौगात दी है। आज व्यापारी खुश हैं। हम लोग केंद्र सरकार का धन्यवाद दे रहे हैं। भाजपा सरकार हमेशा जनहित का कार्य करती है।
राठौड़ ने वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस खुद वर्षों से वोट चोरी करती रही है। सोनिया गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय नागरिकता मिलने से पहले ही वोट देना शुरू कर दिया था।
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी 1980 में ही भारत की मतदाता बन गई थी, लेकिन उन्होंने 1983 में भारत की नागरिकता ली थी। सबसे पहले तो इन्ही लोगों ने वोट चोरी किया था और आज हम लोगों पर आरोप लगा रहे हैं। इससे पहले भी कई बार इनके राज में लोगों के वोट काटे गए थे।
धर्मांतरण के मुद्दे पर राठौड़ ने कहा कि नए कानून आने के बाद अब कोई भी आदिवासियों को बहकाकर धर्म परिवर्तन नहीं करा पाएगा। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने मानगढ़ और वीर बाला काली बाई के पाठ्यक्रम को पुनः जोड़े जाने की जानकारी दी और बताया कि इसे छोटी कक्षाओं से हटाकर बड़ी कक्षाओं में शामिल किया गया है।
सागवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष के मनोनयन को लेकर पार्टी में चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि यह उनका घरेलू मामला है और ऐसी छोटी-मोटी बातें चलती रहती हैं।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, विधायक शंकरलाल डेचा और विधायक प्रत्याशी बंशीलाल कटारा भी मौजूद थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Sept 2025 6:06 PM IST