राजनीति: वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन से ज्यादा जरूरी सुधार और पारदर्शिता कृष्णा हेगड़े

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन से ज्यादा जरूरी सुधार और पारदर्शिता कृष्णा हेगड़े
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ एक बार फिर देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है। यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम फैसले के बाद आया है, जिससे बोर्ड असंतुष्ट है। बोर्ड का दावा है कि यह कानून मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ है।

मुंबई, 18 सितंबर (आईएएनएस)। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ एक बार फिर देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है। यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम फैसले के बाद आया है, जिससे बोर्ड असंतुष्ट है। बोर्ड का दावा है कि यह कानून मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ है।

इस मुद्दे पर शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा कि प्रदर्शन करना संवैधानिक अधिकार है, लेकिन वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता की कमी और गरीब मुसलमानों को लाभ न मिलने की समस्या पर ध्यान देना जरूरी है।

शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने प्रदर्शन का ऐलान किया है, यह उनका संवैधानिक हक है। लेकिन सवाल यह है कि हमारे मुस्लिम भाई-बहन वास्तव में क्या चाहते हैं। वक्फ की जमीन पर वर्षों से पारदर्शिता नहीं रही, न गरीब मुसलमानों को उसका लाभ मिला। जमीन में हेरफेर हुआ। सरकार जो कानून लाई है, वह समय की जरूरत है और मुस्लिम समाज के हित में है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कुछ सुधारों और प्रावधानों की ओर इशारा किया है, जिनका सम्मान किया जाना चाहिए। प्रदर्शन से ज्यादा सुधार और पारदर्शिता महत्वपूर्ण है।

इस बीच, पटना हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बनाए गए एक कथित एआई-जनरेटेड वीडियो पर सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को इस वीडियो को तत्काल हटाने का आदेश दिया है। शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने इस मामले में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वीडियो प्रधानमंत्री का अपमान है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिन-प्रतिदिन निचले स्तर की और गंदी राजनीति कर रही है। कांग्रेस और विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगभग डेढ़ सौ बार गालियां दीं। यह निंदनीय और अस्वीकार्य है। कांग्रेस पार्टी को तुरंत माफी मांगनी चाहिए और जिम्मेदार नेताओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने खजुराहो के जावरी मंदिर में भगवान विष्णु की टूटी मूर्ति को ठीक करने की याचिका पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। इस पर कृष्णा हेगड़े ने कहा कि कोर्ट की टिप्पणी पर कुछ नहीं बोलेंगे, लेकिन भगवान विष्णु की प्रतिमा को सम्मान के साथ पुनःस्थापित करना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि खजुराहो के मंदिर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधीन हैं। यदि स्थानीय लोग और संबंधित विभाग मिलकर प्रतिमा को दुरुस्त करें, तो यह आस्था और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा। इससे श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान होगा और वे दर्शन कर सकेंगे।

इसके अलावा कृष्णा हेगड़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देश-विदेश से मिली शुभकामनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पीएम मोदी को “मेरे मित्र नरेंद्र” कहकर बधाई दी, जो उनकी वैश्विक लोकप्रियता को दर्शाता है। पीएम मोदी का नेतृत्व भारत को शक्तिशाली और विकासशील देश बना रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Sept 2025 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story