राजनीति: एमआईपी बाइक धोखाधड़ी मामले में 25 हजार का इनामी मनिंदर गिरफ्तार

एमआईपी बाइक धोखाधड़ी मामले में 25 हजार का इनामी मनिंदर गिरफ्तार
नोएडा की सेक्टर-58 थाना और अपराध शाखा पुलिस की टीम ने मंगलवार को एमआईपी बाइक धोखाधड़ी मामले में वांछित 25,000 रुपए के इनामी आरोपी मनिंदर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से की गई।

नोएडा, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा की सेक्टर-58 थाना और अपराध शाखा पुलिस की टीम ने मंगलवार को एमआईपी बाइक धोखाधड़ी मामले में वांछित 25,000 रुपए के इनामी आरोपी मनिंदर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से की गई।

पूछताछ में आरोपी मनिंदर कुमार ने खुलासा किया कि वह एमआईपी (मैपल इनोवेटिव प्रमोटिव) कंपनी का डायरेक्टर, प्रमोटर और एकाउंटेंट था।

आरोपी के अनुसार, कंपनी के माध्यम से आम लोगों को यह झांसा दिया जाता था कि यदि वे 62,100 रुपए निवेश कर एक बाइक खरीदते हैं तो उन्हें हर महीने 10,100 रुपए की किस्त एक साल तक मिलेगी, साथ ही उसी समय 5,000 रुपए का कमीशन भी दिया जाएगा।

उसने बताया कि इस योजना में एक वर्ष में रुपए दोगुना होने का लालच दिया जाता था। मनिंदर और उसका साथी राजेश खंडवाल, दोनों कंपनी के डायरेक्टर थे। उन्होंने कंपनी के नाम पर दो बैंक खाते भी खोले थे, जिनमें निवेशकों के करोड़ों रुपए जमा हुए।

मनिंदर ने पुलिस को बताया कि वही नकद भुगतान भी लेता था। निवेश के बाद जब लोगों को रिटर्न नहीं मिला, तो आरोपी और उसके साथी अपना-अपना हिस्सा लेकर फरार हो गए।

मनिंदर पिछले पांच वर्षों से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उच्चाधिकारियों ने 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया था। आखिरकार पुलिस की सतत निगरानी और कड़ी मेहनत के बाद आरोपी को दबोच लिया गया।

पुलिस ने जानकारी दी कि मनिंदर कुमार झारखंड के धनबाद स्थित कतरास के रामडीह का रहने वाला है। जब पुलिस ने उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटानी शुरू की तो पता चला कि उसके खिलाफ नोएडा के सेक्टर-58 थाने में कुल छह मामले दर्ज हैं।

इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है और आरोपी से जुड़े अन्य व्यक्तियों की तलाश कर रही है। पुलिस की कोशिश है कि धोखाधड़ी से जुड़े इस मामले के सारे आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 April 2025 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story