अपराध: राजस्थान झुंझुनूं में 25 से अधिक कुत्तों की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

झुंझुनूं, 6 अगस्त (आईएएनएस)। राजस्थान के झुंझुनूं में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक बंदूकधारी ने 25 से अधिक बेजुबान कुत्तों की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला झुंझुनूं के नवलगढ़ क्षेत्र के कुमावास गांव का है। बताया जा रहा है कि एक बंदूकधारी ने 2 और 3 अगस्त को क्षेत्र में घूम-घूमकर कुत्तों को गोली मार दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति बंदूक से कुत्तों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा है। गोलीबारी के बाद गांव की गलियों और खेतों में कुत्तों के खून से लथपथ शव बिखरे पड़े भी दिखाई दिए। इस निर्मम घटना की ग्रामीणों ने कड़ी निंदा की और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
झुंझुनूं के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया था, जिसमें एक व्यक्ति और कुछ मृत कुत्ते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, "स्थानीय लोगों के अनुसार, किसी जानवर ने बकरी पर हमला किया था। इस कारण ये घटना शुरू हुई थी। इन दावों की भी पुलिस जांच कर रही है।"
पुलिस जांच में आरोपी की पहचान श्योचंद बावरिया पुत्र सुरजाराम बावरिया (निवासी डुमरा) के रूप में हुई है। उसने कुत्तों को निशाना बनाकर बेरहमी से मार डाला।
झुंझुनूं पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। साथ ही इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों से भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है।
फिलहाल इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोगों ने इस क्रूर कृत्य के लिए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Aug 2025 5:33 PM IST