अपराध: सोनीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार के इनामी बदमाश सहित तीन गिरफ्तार

सोनीपत, 10 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के सोनीपत के पियाऊ मनियारी स्थित शराब ठेके पर उत्तर प्रदेश के बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें इनामी बदमाश हरकेश सहित दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में हरकेश को पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह आजमगढ़, उत्तर प्रदेश का निवासी और 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश हरकेश अपने साथियों के साथ सोनीपत के पियाऊ मनियारी स्थित एक शराब ठेके पर फायरिंग कर रहा था।
जानकारी मिलने पर सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट और सेक्टर 7 क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को घेर लिया। बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से भागने लगे, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ में पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के इनामी बदमाश हरकेश को पैर में गोली मारी, जबकि उसके दो साथी अशोक और रमेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनसे एक अवैध पिस्टल और एक कारतूस भी बरामद किया।
पुलिस के मुताबिक, ये तीनों बदमाश शराब ठेके पर फायरिंग करने के बाद लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इन बदमाशों के पास से पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने हरकेश पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। बदमाश की तलाश कई दिनों से की जा रही थी। अब पुलिस हरकेश और उसके साथियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
मुठभेड़ के बाद सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। एंटी गैंगस्टर यूनिट और सेक्टर 7 क्राइम ब्रांच की टीम अब इस गिरोह के बाकी अपराधों और इन बदमाशों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Sept 2025 10:19 PM IST