अपराध: भुवनेश्वर लापता महिला कांस्टेबल की तलाश में पुलिस, 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा

भुवनेश्वर, 14 सितंबर (आईएएनएस)। एक महिला पुलिसकर्मी के रहस्यमय तरीके से लापता होने के मामले में कमिश्नरेट पुलिस ने आम जनता से मदद की अपील की है। पुलिस ने सुराग देने वालों के लिए 25 हजार रुपए के नकद इनाम की घोषणा की।
जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय महिला कांस्टेबल सुभमित्रा साहू 6 सितंबर से लापता हैं।
डीसीपी जगमोहन मीणा ने बताया कि सुभमित्रा ड्यूटी पूरी करने के बाद भी घर नहीं लौटीं और अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के मुताबिक, सुभमित्रा 6 सितंबर की सुबह करीब 10 बजे सूर्या नगर स्थित आवास से ड्यूटी के लिए निकली थीं। उन्होंने शाम 7 बजे ड्यूटी खत्म की, लेकिन वह अपने घर पिचुकुली, कोरडा टाउन नहीं पहुंचीं। लापता सुभमित्रा की लंबाई लगभग 5 फीट 5 इंच है।
कमिश्नरेट पुलिस ने नागरिकों को भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। किसी भी जानकारी के लिए 7008264419 और 8280338022 पर संपर्क किया जा सकता है।
ओडिशा पुलिस ने भी महिला कांस्टेबल की तलाश को लेकर पूरे शहर में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर सुराग की गहनता से जांच की जा रही है।
सुभमित्रा के पिता, धुरयदान साहू, ने भी भावुक अपील करते हुए कहा है कि जो भी व्यक्ति उनकी बेटी की जानकारी दे सकता है, वह तुरंत पुलिस से संपर्क करे।
डीसीपी भुवनेश्वर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सुभमित्रा की डिटेल शेयर करते हुए एक पोस्ट में लिखा, "क्या आपने उसे देखा है? नाम: सुभमित्र साहू, लापता: 06.09.25। इनाम: 25,000 रुपए, कॉल: 7008264419। व्हाट्सएप: 8280338302। कृपया शेयर करें और मदद करें।"
डीसीपी ने कहा कि पुलिस के मुताबिक, 6 सितंबर की शाम 7 बजे उन्होंने अपनी ड्यूटी खत्म की, लेकिन अपने घर नहीं पहुंचीं। घटना के दिन वह बैंगनी रंग की टॉप और लंबी स्कर्ट पहने हुई थीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Sept 2025 11:08 AM IST