राजनीति: 'जब राज्य जल रहा था, तब क्यों नहीं गए?', पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर बोले जयंत पाटिल

जब राज्य जल रहा था, तब क्यों नहीं गए?, पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर बोले जयंत पाटिल
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता और विधायक जयंत पाटिल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे और भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर तल्ख टिप्पणी की।

नासिक, 14 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता और विधायक जयंत पाटिल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे और भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर तल्ख टिप्पणी की।

जयंत पाटिल ने कहा कि जब मणिपुर में हिंसा हो रही थी, तब पीएम मोदी को वहां जाना चाहिए था। वहीं, क्रिकेट मैच पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दो महीने पहले भाजपा के नेता कहते थे कि भारत का खून और पाकिस्तान का पानी एक साथ नहीं बहेगा, लेकिन अब उनकी बात बदल गई है और वे क्रिकेट खेलने की बात कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर जयंत पाटिल ने कहा कि पीएम मोदी का मणिपुर दौरा काफी देर से हुआ। अगर प्रधानमंत्री तब जाते जब मणिपुर जल रहा था, जब आत्महत्याएं और बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही थीं, तो यह ज्यादा उचित होता। देर से ही सही, उनका जाना सही है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें पहले जाना चाहिए था।

पाटिल ने आगे उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री अब सभी जरूरी फैसले लेंगे, जिससे मणिपुर के हालात सामान्य हो सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए उन्हें भरोसा है कि पीएम मोदी वहां के तमाम मुद्दों पर सही कदम उठाएंगे।

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर भी पाटिल ने भाजपा पर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच हाल में हुए युद्ध के दौरान तमाम भाजपा नेता कहते थे कि हमारा खून और पाकिस्तान का पानी एक साथ नहीं बहेगा। लेकिन, दो महीने बाद उनकी ही भाषा बदल गई है और अब वे क्रिकेट खेलने की बात कर रहे हैं।

पाटिल ने आरोप लगाया कि भाजपा का यही दोहरा रवैया विदेश नीति की असफलता का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि दो महीने पहले अलग भाषा, आज अलग भाषा, यही भाजपा का रुख है और यही वजह है कि विदेश नीति हमेशा फेल होती रही है।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Sept 2025 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story