बिहार के आरा में 25 फरवरी को होगा गौतम बुद्ध के महान शिष्य भिक्षु धम्म छाया की प्रतिमा का अनावरण
पटना, 16 जनवरी (आईएएनएस)। बुद्धम शरणम संस्थानम आरा द्वारा 25 फरवरी को गौतम बुद्ध के महान शिष्य भिक्षु धम्म छाया की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इस मौके पर उस क्षेत्र के लगभग बीस से पच्चीस हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है और बिहार के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी जाएगी।
इसी संदर्भ में संस्थानम का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान सलाहकार अभय सिन्हा, मुख्य समन्वयक डॉ. शूलपाणि सिंह एवं संस्था के सचिव अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में बिहार के राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर से मिला और उन्हें भिक्षु धम्म छाया की प्रतिमा के अनावरण समारोह के लिए आमंत्रित किया।
सचिव सिंह ने बताया कि राज्यपाल ने अनावरण करने को लेकर अपनी सहमति दे दी है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बिहार विधान परिषद के उप सभापति डॉ. रामचंद्र पूर्वे, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, पूर्व मंत्री श्याम रजक, विधायक रश्मि वर्मा, जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद के अलावा देश के कई विश्वविद्यालय के कुलपति उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों से सम्मानित बुद्ध अनुनायी, तिब्बत से जुड़े धम्म भिक्षु भारी संख्या में शामिल होंगे।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Jan 2024 5:38 PM IST