मुरादाबाद बजरंग दल कार्यकर्ता के हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुरादाबाद  बजरंग दल कार्यकर्ता के हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कटघर थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या में शामिल थे।

मुरादाबाद, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कटघर थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या में शामिल थे।

मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। आरोपियों की पहचान अविनाश और रोहित के रूप में की गई है। इनके साथियों अक्कू शर्मा और जतिन को पुलिस ने रविवार सुबह ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। चारों बदमाश बजरंग दल से जुड़े शोभित ठाकुर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के मामले में आरोपी हैं।

दरअसल, बीते सोमवार को दिनदहाड़े बलदेव पुरी के रहने वाले बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित ठाकुर को अक्कू शर्मा ने सिर में सटाकर तमंचे से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। दिनदहाड़े हुई हत्या की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था।

इस मामले में मृतक के परिजनों ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद से पुलिस की चार टीम लगातार बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही थी। देर शाम कटघर थाना इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक पर जा रहे दो युवकों को रोकने का प्रयास किया।

बाइक सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों को पैर में गोली लगी। उसी समय पुलिस ने दोनों बदमाशों को धर दबोचा। दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद की।

दोनों बदमाश भी कटघर थाना क्षेत्र के पीतल नगरी के रहने वाले हैं। विदित हो घटना के बाद हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने दो घंटे तक कटघर थाना का घेराव किया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Oct 2025 10:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story