राजनीति: बिहार मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू, नीतीश ने 250 वाहनों को किया रवाना

बिहार  मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू, नीतीश ने 250 वाहनों को किया रवाना
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने महिलाओं को रोजगार देने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की है। इसके तहत महिलाओं को पहले 10,000 रुपए दिए जाएंगे।

पटना, 7 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने महिलाओं को रोजगार देने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की है। इसके तहत महिलाओं को पहले 10,000 रुपए दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के आवेदन लेने की प्रक्रिया, शहरी क्षेत्र की महिलाओं के लिए विशेष ऑनलाइन पोर्टल और जागरूकता अभियान की शुरुआत की।

इसके तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जागरूकता अभियान के तहत 250 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ ही मंत्री विजय चौधरी, जीवेश कुमार और श्रवण कुमार भी मौजूद रहे।

इस योजना के तहत राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए सरकार पहले 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता देगी। इसके बाद महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद आकलन कर दो लाख रुपए तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया डीबीटी के माध्यम से होगी, ताकि पैसा सीधे लाभुक के खाते में पहुंचे और पारदर्शिता बनी रहे।

इस योजना के तहत महिलाओं को अपने मनपसंद रोजगार की शुरुआत करने में आर्थिक मदद और प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना को लेकर नीतीश कुमार ने हाल ही में घोषणा की थी।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हर घर की महिला को 10,000 से 2 लाख रुपए। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से बिहार के हर घर में महिलाओं के पास होंगे स्वरोजगार के अवसर। एनडीए सरकार 10,000 से 2 लाख रुपए तक की मदद देगी।"

इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीवान रवाना हो गए। वे सीवान में 558 करोड़ रुपए की योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री जीविका दीदी से भी मिलेंगे और लाभुकों के चेक का वितरण करेंगे और संवाद कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Sept 2025 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story