राजनीति: महिलाओं को 2500 रुपये देने के सवाल पर सिरसा ने कहा, 'सारे वादे पूरे करेंगे'

चंडीगढ़, 6 मार्च (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। पार्टी पीएम मोदी के उस चुनावी वादे की याद दिला रही है जिसमें एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि 8 मार्च से महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आने शुरू हो जाएंगे। विपक्ष के इन आरोपों पर दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने जवाब दिया है। चंडीगढ़ पहुंचे सिरसा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की।
उन्होंने कहा, चिंता न करे, सारे वादे पूरे करेंगे, आने वाले दिनों में दिल्ली के लोगों को खुशखबरी मिलेगी। पीएम मोदी जो कहते हैं, वह पूरा करते हैं। पीएम मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी है। यमुना नदी को साफ करेंगे, दिल्ली की हवा साफ करेंगे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मैंने केजरीवाल जैसा झूठा व्यक्ति नहीं देखा है। केजरीवाल ने तो कहा था कि पंजाब में महिलाओं के खाते में 1000 रुपये जमा कराए जाएंगे। क्या सच में महिलाओं के खाते में पैसे आ रहे हैं। मैंने केजरीवाल की तरह फ्रॉड व्यक्ति नहीं देखा है।
बता दें कि गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने राजघाट, मूलचंद समेत अन्य चौराहे पर प्रदर्शन किया और जवाब मांगा कि आखिर महिलाओं के खाते में 2500 रुपये कब आएंगे। इस दौरान ‘बस दो दिन और’ लिखे प्ले कार्ड के साथ पूर्व विधायक ऋतुराज झा समेत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि दिल्ली की माताएं-बहनें पूछ रही हैं कि अब तो 8 मार्च आने में सिर्फ दो ही दिन बचे हैं, उनको 2500 रुपये कब मिलेंगे।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि 8 मार्च में दो दिन बचे हैं और महिलाओं को खाते में 2500 रुपये आने का बेसब्री से इंतजार है। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि पीएम मोदी द्वारा महिलाओं से की गई गारंटी को भाजपा समय से पूरा करे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 March 2025 9:29 PM IST