अपराध: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 25,000 के इनामी गैंग लीडर मोहम्मद चांद को राजस्थान से किया गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 25,000 के इनामी गैंग लीडर मोहम्मद चांद को राजस्थान से किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25,000 रुपए के इनामी और गैंगस्टर एक्ट में वांछित गैंग लीडर मोहम्मद चांद को राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार कर लिया है।

ग्रेटर नोएडा, 26 मई (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25,000 रुपए के इनामी और गैंगस्टर एक्ट में वांछित गैंग लीडर मोहम्मद चांद को राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार कर लिया है।

यह गिरफ्तारी 25 मई को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को कोटा सिटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कोटा झील के निकट पत्थर घोड़ा क्षेत्र से दबोचा गया। अभियुक्त मोहम्मद चांद राजस्थान के बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र का निवासी है। वह एक सक्रिय गिरोह का सरगना है। उसके गैंग में आरिस नामक व्यक्ति भी सक्रिय सदस्य के रूप में शामिल है।

इस गैंग ने वर्ष 2021 में थाना बीटा-2 क्षेत्र में लूट और ठगी की दो घटनाएं अंजाम दी थीं। पहली घटना में गैंग के सदस्यों ने बर्तन का पाउडर बेचने के बहाने एक घर में प्रवेश किया और पीड़िता के कान के कुंडल और गले का पेंडल लूट लिया था।

दूसरी घटना में उसी वर्ष गैंग ने दवा बेचने और इलाज करने के बहाने घर में घुसकर लगभग 5 लाख रुपए की ठगी की थी।

इन घटनाओं के बाद वर्ष 2022 में अभियुक्त मोहम्मद चांद और सह अभियुक्त आरिस के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत थाना बीटा-2 में मुकदमा दर्ज किया गया था। उसी समय से मोहम्मद चांद फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की बात करें तो उसके खिलाफ थाना बीटा-2 में दर्जन भर संगीन मामले दर्ज हैं। फिलहाल, पुलिस ने अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और उसके सहयोगी आरिस की तलाश में दबिश दी जा रही है।

पुलिस का कहना है कि इस गिरोह की आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 May 2025 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story