'हम साथ-साथ हैं' के 26 साल पूरे होने पर 'राजश्री' ने शेयर की पुरानी यादें

हम साथ-साथ हैं के 26 साल पूरे होने पर राजश्री ने शेयर की पुरानी यादें
एक समय था, जब सूरज बडजात्या सिर्फ फिल्में नहीं बनाते थे, बल्कि वे अपनी कहानियों से भारतीय संस्कृति का जश्न भी मनाते थे। उन्होंने हिंदी सिनेमा को ऐसी कई फिल्में दी हैं, जिन्हें दर्शक उसी उत्साह से आज भी देखते हैं, उन्हीं में से है फिल्म 'हम साथ-साथ हैं'।

मुंबई, 5 नवंबर (आईएएनएस)। एक समय था, जब सूरज बडजात्या सिर्फ फिल्में नहीं बनाते थे, बल्कि वे अपनी कहानियों से भारतीय संस्कृति का जश्न भी मनाते थे। उन्होंने हिंदी सिनेमा को ऐसी कई फिल्में दी हैं, जिन्हें दर्शक उसी उत्साह से आज भी देखते हैं, उन्हीं में से है फिल्म 'हम साथ-साथ हैं'।

5 नवंबर 1999 को रिलीज हुई इस फिल्म ने परिवार की जड़ों, रिश्तों की मिठास और साथ जीने की ताकत को बड़े पर्दे पर जीवंत किया। वहीं, इसने रिलीज के बाद उस साल ताबड़तोड़ कमाई भी की थी। इसी के साथ फिल्म ने मंगलवार को अपनी रिलीज के 26 साल पूरे कर लिए हैं।

इस मौके पर राजश्री फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर पुरानी यादों को फिर से जीवंत किया है। उन्होंने फिल्म के सीन का मोंटाज वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' के 26 साल पूरे हो गए हैं। हर सीन हमें सिखाता है कि सच्ची खुशी तो साथ निभाने में छिपी है। आपका पसंदीदा पारिवारिक पल कौन-सा है?"

राजश्री की पोस्ट देख फैंस पुरानी यादों में फिर से चले गए। वे कमेंट सेक्शन पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

फिल्म को राजश्री के बैनर तले रिलीज किया था। इसका लेखन और निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था। वहीं, फिल्म की स्टारकास्ट भी कमाल की थी। इसमें सलमान खान की मासूमियत, करिश्मा कपूर की चुलबुली अदा, सैफ अली खान का चार्म, तब्बू का अंदाज, सोनाली बेंद्रे की मुस्कान और मोहनीश बहल का मजबूत किरदार था। साथ ही नीलम, महेश ठाकुर, रीमा लागू और आलोक नाथ जैसे मंजे हुए कलाकारों ने किरदारों में जान फूंकी। फिल्म के संगीत, गाने और डायलॉग आज भी घर-घर में गूंजते हैं।

वहीं, फिल्म की शूटिंग का कुछ हिस्सा मुंबई के फिल्म सिटी में शूट किया गया था और कुछ राजस्थान के जोधपुर, मंडोर गार्डन, मेहरानगढ़ किला और जसवंत थड़ा जोधपुर में शूट हुआ था। वहीं, इसकी शूटिंग की शुरुआत साल 1998 में हुई थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Nov 2025 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story