व्यापार: देश में ट्रैक्टर्स की मांग मजबूत, सोनालिका ने वित्त वर्ष 26 के पहले चार महीनों में बेचे 50,000 से अधिक यूनिट्स

नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। देश में ट्रैक्टर्स की मांग लगातार मजबूत बनी हुई है। दिग्गज ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी सोनालिका ने वित्त वर्ष 2025-26 (चालू वित्त वर्ष) के पहले चार महीनों (अप्रैल-जुलाई) में 53,772 यूनिट्स की बिक्री की है।
कंपनी ने आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा कि ट्रैक्टर्स की रिकॉर्ड बिक्री होने की वजह मजबूत घरेलू मांग और किसानों की कृषि जरूरतों को ध्यान में रखकर एडवांस मैकेनिज्म सॉल्यूशंस पर बनाने पर ध्यान केंद्रित करना है।
सोनालीका की एकीकृत ट्रैक्टर निर्माण इकाई हर दो मिनट में एक हैवी-ड्यूटी ट्रैक्टर का उत्पादन करती है। ईंधन-कुशल इंजन से लेकर उन्नत हाइड्रोलिक्स तक, लगभग सभी पुर्जे गुणवत्ता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए इन-हाउस निर्मित किए जाते हैं।
सोनालीका इंटरनेशनल ट्रैक्टर लिमिटेड के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, रमन मित्तल ने कहा, "हमारे हेवी-ड्यूटी ट्रैक्टर किसानों को सशक्त बनाने के लिए मजबूती से बनाए गए हैं। सोनालीका त्योहारी सीजन की मांग को पूरा करने के लिए पूरे भारत में फैले अपने विशाल पार्टनर नेटवर्क का लाभ उठा रही है, जिसका लक्ष्य न केवल मशीनें, बल्कि 'किसानों को खुशी' प्रदान करना है।"
उन्होंने आगे कहा कि कंपनी बेहतर कृषि उत्पादकता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और भारतीय कृषि के आधुनिकीकरण के प्रयासों का नेतृत्व करती रहेगी।
इसके अलावा अन्य ट्रैक्टर्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की बिक्री में भी उछाल देखा जा रहा है।
वित्त वर्ष 26 की जुलाई अवधि में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घरेलू बाजार में 26,990 टैक्टर्स की बिक्री की थी, जो कि पिछले साल के समान अवधि के आंकड़े 25,587 यूनिट्स से 5 प्रतिशत ज्यादा है।
इस दौरान कंपनी ने 1,718 यूनिट्स टैक्टर्स का निर्यात किया था, जिससे कुल बिक्री 28,708 यूनिट्स पहुंच गई थी।
देश में ट्रैक्टर्स की मांग बढ़ने की वजह ग्रामीण क्षेत्रों में आय का बढ़ना है।
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के एक सर्वे के अनुसार, 76.6 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण परिवारों ने खपत में वृद्धि दर्ज की है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था की तेज गति का संकेत है।
जुलाई 2025 के सर्वे से पता चला है कि ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई की चिंताएं कम हुई हैं क्योंकि 78.4 प्रतिशत से अधिक परिवारों का मानना है कि वर्तमान मुद्रास्फीति 5 प्रतिशत या उससे कम है। यह मूल्य स्थिरता में सुधार को भी दर्शाता है।
सर्वे में बताया गया कि 74.7 प्रतिशत लोगों ने अगले वर्ष आय में वृद्धि की उम्मीद जताई और 56.2 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अल्पावधि में बेहतर रोजगार की संभावनाओं का अनुमान लगाया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Aug 2025 1:33 PM IST