सुंदरकांड में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, 2,600 जगहों पर करवांएगे पाठ
नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के रोहिणी इलाके में मंगलवार को सुंदरकांड पाठ किया गया, इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए। सुंदरकांड पाठ में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दिल्ली में हर महीने के पहले मंगलवार को 'सुंदरकांड पाठ' का आयोजन करेंगे। इससे सबकी तरक्की होगी, सबको शांति मिलेगी और हमें भगवान राम और हनुमान का आशीर्वाद मिलेगा।
दरअसल, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। पार्टी का कहना है कि इसका उद्देश्य दिल्ली में रहने वाले लोगों के जीवन में सुख और समृद्धि लाना है। पार्टी ने सुंदरकांड पाठ के आयोजन के लिए एक नया संगठन बनाया है। यह संगठन ‘आप’ विधायकों और पार्षदों के साथ मिलकर हर महीने के पहले मंगलवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड पाठ का आयोजन करेगा।
'आप' के मुताबिक आने वाले दिनों में विधानसभा के अलावा वार्ड और मंडल स्तर पर भी सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। आम आदमी पार्टी ने पूरी दिल्ली की जनता से अपने-अपने इलाके में आयोजित होने जा रहे सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।
पार्टी ने कहा कि पहले से ही आप के कई विधायकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सुंदरकांड का कार्यक्रम कराया जाता रहा है। कुछ साथी मंगलवार को हनुमान चालीसा भी अपने-अपने क्षेत्रों में कराते हैं, लेकिन, अब पार्टी ने तय किया है कि सुंदरकांड पाठ का आयोजन एक तयबद्ध तरीके से पूरी दिल्ली में किया जाएगा।
पार्टी ने इसके लिए एक नया संगठन बनाया है। इस संगठन के माध्यम से पूरी दिल्ली में सुनियोजित तरीके से सुंदरकांड पाठ का कार्यक्रम चलाया जाएगा। मंगलवार को दिल्ली की हर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक और पार्षदों ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ भव्य सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया।
‘आप’ ने बताया कि आम आदमी पार्टी सुंदरकांड के पाठ का आयोजन पहले विधानसभा स्तर पर करेगी। इसके बाद वार्ड स्तर और फिर मंडल स्तर पर भी किया जाएगा। जब यह कार्यक्रम मंडल स्तर पर होने लगेंगे, तब हर महीने दिल्ली के अंदर 2,600 से ज्यादा जगहों पर सुंदरकांड पाठ के कार्यक्रम होने लगेंगे। इसके अंतर्गत कहीं पर सुंदरकांड होगा तो कहीं पर हनुमान चालीसा का आयोजन किया जाएगा।
--आईएएनएस
जीसीबी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Jan 2024 8:44 PM IST