राजनीति: यह खुशी की बात है कि 27 साल बाद सरकार बनने पर हम होली मना रहे हैं मनजिंदर सिंह सिरसा

यह खुशी की बात है कि 27 साल बाद सरकार बनने पर हम होली मना रहे हैं  मनजिंदर सिंह सिरसा
दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है। हम सभी ऐसे वक्त में होली का त्योहार खुशी से मना रहे हैं, जब 27 साल बाद हमारी सरकार बनी है। 27 साल बाद हम सभी को दिल्ली की लोगों की भलाई के लिए काम करने का मौका मिला है, इसलिए यह हमारे लिए हर्ष का माहौल है।

नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है। हम सभी ऐसे वक्त में होली का त्योहार खुशी से मना रहे हैं, जब 27 साल बाद हमारी सरकार बनी है। 27 साल बाद हम सभी को दिल्ली की लोगों की भलाई के लिए काम करने का मौका मिला है, इसलिए यह हमारे लिए हर्ष का माहौल है।

उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में बदलाव लाकर रहेंगे। हम प्रधानमंत्री मोदी के विजन के साथ दिल्ली में काम कर रहे हैं। हम दिल्ली में हर कीमत में सकारात्मक बदलाव लाकर रहेंगे। दिल्ली का विकास हमारे लिए प्राथमिक विषय है।

उन्होंने कहा कि यह होली हमारे लिए बहुत मायने रखती है। 27 साल बाद आम आदमी पार्टी को हराकर भाजपा की सरकार दिल्ली में बनी है। दिल्ली को लेकर जो मोदी जी का संकल्प है, उसे लेकर हम लोग काम कर रहे हैं।

उन्होंने होली को लेकर भाजपा के नेताओं में जो जोश देखने को मिल रहा है, वो जोश स्वभाविक है, क्योंकि इतने सालों के बाद हम सभी को दिल्ली के विकास के लिए काम करने का मौका मिला है। यह हम सभी लोगों के लिए सौभाग्य और खुशी की बात है।

इससे पहले छह मार्च को भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा था कि चिंता न करें, सारे वादे पूरे करेंगे, आने वाले दिनों में दिल्ली के लोगों को खुशखबरी मिलेगी। पीएम मोदी जो कहते हैं, वह पूरा करते हैं। पीएम मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी है। यमुना नदी को साफ करेंगे, दिल्ली की हवा साफ करेंगे।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा था कि मैंने केजरीवाल जैसा झूठा व्यक्ति नहीं देखा है। केजरीवाल ने तो कहा था कि पंजाब में महिलाओं के खाते में हर माह 1000 रुपये जमा कराए जाएंगे। क्या सच में महिलाओं के खाते में पैसे आ रहे हैं। मैंने केजरीवाल की तरह फ्रॉड व्‍यक्‍ति‍ नहीं देखा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 March 2025 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story