राजनीति: पीएम मोदी 27 मई को गांधीनगर सिविल अस्पताल में कार्डियक सेंटर का करेंगे उद्घाटन

गांधीनगर, 23 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के गांधीनगर सिविल अस्पताल में 27 मई को अत्याधुनिक कार्डियक सेंटर का ई-उद्घाटन करेंगे। महात्मा मंदिर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा। यह नया कार्डियक सेंटर गांधीनगर और आसपास के क्षेत्रों में हृदय और तंत्रिका संबंधी रोगों के उपचार में बड़ा बदलाव लाने के लिए तैयार है।
गांधीनगर सिविल अस्पताल के 600 बिस्तरों वाले नवनिर्मित भवन में हार्ट एंड न्यूरो केयर यूनिट स्थापित की गई है। इस यूनिट में अत्याधुनिक कैथेटर लैब और दो हाईटेक ऑपरेशन थिएटर बनाए गए हैं, जो हृदय और तंत्रिका तंत्र से संबंधित जटिल सर्जरी और उपचार के लिए सुसज्जित हैं। यह केंद्र एंजियोप्लास्टी, एंजियोग्राफी और अन्य उन्नत नैदानिक प्रक्रियाओं की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे मरीजों को अब इन उपचारों के लिए बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
इस कार्डियक सेंटर का निर्माण लगभग 84 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया गया है। यह सुविधा न केवल हृदय रोगियों के लिए, बल्कि मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र से संबंधित बीमारियों के मरीजों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। अत्याधुनिक तकनीकों से लैस यह केंद्र स्थानीय स्तर पर उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में सक्षम होगा। इससे न केवल समय और धन की बचत होगी, बल्कि मरीजों को अपने घर के नजदीक ही विश्वस्तरीय उपचार मिल सकेगा।
यह कार्डियक बिल्डिंग ग्राउंड प्लस तीन मंजिल वाली है। इसमें 100 बेड की क्षमता, दो ऑपरेशन थियेटर, एक आईसीयू, विशेष कक्ष और अन्य सुविधाएं हैं। ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी, टीएमटी, इको और ईसीजी रूम, एक्स-रे, सोनोग्राफी और स्टोर हैं। पहली मंजिल पर 18-18 बेड, दो आईसीयू और आइसोलेशन विभाग, दो ऑपरेशन थियेटर और पांच बेड का आईसीयू है। दूसरी मंजिल पर 18 बेड का आईसीयू, एक आइसोलेशन बेड और 22 जनरल बेड हैं। तीसरी मंजिल पर पांच विशेष कक्ष और एक प्रशासनिक कार्यालय है।
गांधीनगर सिविल अस्पताल की अधीक्षक मीता पारिख ने कहा कि पीएम मोदी 27 मई को यहां आने वाले हैं। वर्चुअल उद्घाटन के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हमारी प्राथमिकता लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की है। हम इसके लिए तैयार हैं। मोदी सरकार के आने के बाद से तमाम योजनाओं के जरिए लोगों को इलाज का लाभ मिला है और हमारी कोशिश जनता को बेहतर इलाज देने की होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 May 2025 6:51 PM IST