राहुल गांधी के खिलाफ पत्र लिखने वाले पूर्व जज और ब्यूरोक्रेट्स पर कांग्रेस नेता बोले- अभी तक कहां थे ये 272 लोग
रांची, 20 नवंबर (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 'वोट चोरी' जैसे आरोपों की आलोचना करने वाले पूर्व नौकरशाहों और जजों पर कांग्रेस पार्टी के नेता राजेश ठाकुर ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं, जो देश में घटने वाली तमाम घटनाओं पर चुप बैठे रहते हैं।
कांग्रेस की झारखंड इकाई के नेता राजेश ठाकुर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "ये 272 लोग अभी तक कहां थे? यही हम खोज रहे हैं। जो देश में तमाम घटनाएं घटती हैं, उस समय चुप बैठे रहते हैं। आज वे ज्ञानेश कुमार (मुख्य चुनाव आयुक्त) के कहने पर ज्ञान देने के लिए आ गए हैं।"
उन्होंने कहा कि इस तरह की चीजों में उन अधिकारियों को नहीं पड़ना चाहिए, जो कहीं न कहीं राजनीति का शिकार हो रहे हैं। राजेश ठाकुर ने कहा, "देखा होगा कि झारखंड के भी दो-तीन लोगों के जिक्र हैं। उन्होंने यहां अपने कार्यकाल में कितना काम किया, वह राज्य की जनता से भी छिपा नहीं है। मैं समझता हूं कि ऐसे लोग कहीं न कहीं राहुल गांधी के दावों के बाद चीजों को बिखरने की कोशिश करते हैं।"
झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष रहे राजेश ठाकुर ने कहा, "राहुल गांधी की बातें लोगों को समझ आ रही हैं। इन लोगों (पूर्व नौकरशाहों और जजों) को कहीं न कहीं डर लगता है कि आने वाले समय में चुनाव आयोग को विद्रोह का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए इस तरह की चिट्टियां लिखी जा रही हैं।"
इस बीच, कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने सपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आजमी की टिप्पणी पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, "अबू आजमी हमेशा अटकी-भटकी बातें करते हैं। उनकी बातों का जवाब देना मैं लाजमी नहीं समझता हूं। बातें 'इंडिया' गठबंधन के प्लेटफॉर्म पर होनी चाहिए, लेकिन कोई बाहर आकर बात कर रहा है तो उनकी पार्टी के अध्यक्ष को यह देखना चाहिए।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Nov 2025 4:01 PM IST












