लोकसभा चुनाव 2024: गौतमबुद्ध नगर से सपा के लोकसभा प्रत्याशी राहुल अवाना समेत 28 पर मामला दर्ज
नोएडा, 21 मार्च (आईएएनएस)। गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) के घोषित प्रत्याशी राहुल अवाना के खिलाफ नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर नोएडा के फेज-1 थाने में दर्ज की गई है। एफआईआर में लगी धाराओं के चलते उनका नामांकन रद्द होने की भी संभावना जताई जा रही है।
दरअसल, राहुल अवाना को नोएडा शहर के प्रवेश द्वार डीएनडी पर अपना स्वागत कराना खासा महंगा पड़ा है। डीएनडी पर जाम लगाने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में नोएडा पुलिस ने कार्रवाई की।
बुधवार की रात सपा ने असगरपुर गांव निवासी राहुल अवाना को प्रत्याशी घोषित किया था। गुरुवार की दोपहर लोकसभा प्रत्याशी राहुल अवाना का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता डीएनडी पर इकट्ठा हुए थे। सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपने वाहनों को डीएनडी पर खड़ा कर दिया, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई।
कई लोगों ने डीएनडी पर जाम की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कार्रवाई की मांग की।
पुलिस के मुताबिक आठ लोगों के खिलाफ नामजद, जिसमें प्रत्याशी भी शामिल हैं, और करीब 20 गाड़ियों के वाहन चालकों के खिलाफ अज्ञात में मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में नोएडा के थाना फेज-1 में तैनात उपनिरीक्षक बृजेश कुमार ने सपा प्रत्याशी राहुल अवाना के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 March 2024 9:20 PM IST