राजनीति: दिल्ली विधानसभा चुनाव वोटर जागरूकता अभियान के तहत तीन हजार ऑटो-रिक्शा का फ्लीट रवाना

दिल्ली विधानसभा चुनाव  वोटर जागरूकता अभियान के तहत तीन हजार ऑटो-रिक्शा का फ्लीट रवाना
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोटिंग के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एलिस वाज ने बुधवार को एक अनूठी पहल की शुरुआत की। उन्होंने तीन हजार से अधिक विशेष रूप से डिजाइन किए गए ऑटो-रिक्शाओं का फ्लीट रवाना किया, जिसका उद्देश्य नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करना और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना है।

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोटिंग के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एलिस वाज ने बुधवार को एक अनूठी पहल की शुरुआत की। उन्होंने तीन हजार से अधिक विशेष रूप से डिजाइन किए गए ऑटो-रिक्शाओं का फ्लीट रवाना किया, जिसका उद्देश्य नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करना और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना है।

दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एलिस वाज ने फ्लीट को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह कदम दिल्ली के नागरिकों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए उठाया गया है। उन्होंने बताया कि ये ऑटो-रिक्शा दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों को चुनावों में भागीदारी के लिए प्रेरित करेंगे। इस अभियान के तहत, प्रत्येक ऑटो-रिक्शा पर वोटिंग के महत्व से जुड़ी जानकारी और संदेश लगाए गए हैं, जो चुनावी मौसम में लोगों तक सीधे पहुंचेगा।

अभियान में शामिल तीन हजार से ज्यादा ऑटो-रिक्शा दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में घूमते हुए मतदान के महत्व को प्रमोट करेंगे। इन ऑटो-रिक्शाओं पर विशेष प्रचार सामग्री और संदेश लगाए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग वोटिंग प्रक्रिया में शामिल हों और लोकतांत्रिक अधिकारों का सही उपयोग करें।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 5 फरवरी को सिंगल फेज में होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक कुल 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधि‍कार का प्रयोग करेंगे। चुनाव रे नतीजे का ऐलान 8 फरवरी को होगा। चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही दिल्ली में चुनाव 'आदर्श आचार संहिता' लागू हो गई है। इसके तहत सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जा सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Jan 2025 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story