अपराध: पटियाला जेल में सुधीर सूरी हत्याकांड के आरोपी ने किया जानलेवा हमला, पुलिस अधिकारी घायल

पटियाला, 10 सितंबर (आईएएनएस)। पंजाब की पटियाला केंद्रीय जेल में बंद कुख्यात अपराधियों के बीच हुई हिंसक झड़प में तीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हमला सुधीर सूरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी संदीप सिंह उर्फ सनी द्वारा किया गया।
जानकारी के अनुसार, संदीप सिंह ने जेल में ही फेक एनकाउंटर मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे रिटायर्ड डीएसपी गुरबचन सिंह, इंस्पेक्टर सूबा सिंह और ड्रग्स तस्करी के मामले में सजा काट रहे इंस्पेक्टर इंदरजीत पर अचानक हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि हमला जेल के भीतर किसी मामूली कहासुनी के बाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले गया। इसकी जांच शुरू कर दी गई है कि संदीप के पास हथियार कैसे पहुंचा।
हमले में घायल तीनों पुलिस अधिकारियों को तुरंत पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इंस्पेक्टर सूबा सिंह की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।
संदीप सिंह उर्फ सनी, सुधीर सूरी हत्या मामले में मुख्य आरोपी है और पहले से ही जेल में बंद है। उसके खिलाफ पहले भी जेल के भीतर हिंसा की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार, इस हमले के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है।
फिलहाल पुलिस और जेल प्रशासन पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटे हैं और जेल में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि यह हमला बुधवार दोपहर तकरीबन 12 बजे हुआ था और हमला करने वाला सुधीर सूरी कत्ल के आरोप में सेंट्रल जेल में बंद था।
आरोपित को उक्त अधिकारियों के बैरक में बंद किए जाने के बाद फोन इस्तेमाल किए जाने पर सूचना जेल अधिकारियों तक पहुंचना हमले का कारण बताया जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Sept 2025 10:15 PM IST