मां नैना देवी के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, नवरात्रि में पहुंचे तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु

बिलासपुर, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में शारदीय नवरात्रि पर्व इस वर्ष भी अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। विजयादशमी के पावन अवसर पर पूर्ण आहुतियों के साथ नवरात्रि का विधिवत समापन हुआ। नौ दिनों तक चले इस धार्मिक अनुष्ठान में देशभर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
अनुमान के अनुसार, इस बार नवरात्रि के दौरान करीब 3.50 लाख श्रद्धालु माता नैना देवी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। श्रद्धालुओं ने माता जी के चरणों में हाजिरी लगाकर अपने घर-परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की। विजयादशमी के दिन भी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने पूजन, हवन, यज्ञ और दुर्गा पाठ में भाग लिया और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए माता से आशीर्वाद प्राप्त किया।
हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, इस बार के नवरात्रि में जिला प्रशासन और मंदिर न्यास द्वारा विशेष इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा व्यवस्था, दर्शन प्रणाली, चिकित्सा सेवाएं, पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाओं का कुशल प्रबंधन किया गया। श्रद्धालु आराम से लाइनों में खड़े होकर माता के दर्शन कर पाए, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।
इस बार भी नवरात्रि मेला मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एसडीएम धर्मपाल की अगुवाई में अत्यंत सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। उनके नेतृत्व में मंदिर प्रबंधन ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ श्रद्धालुओं की सेवा की।
पुजारी वर्ग और मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं और विश्व कल्याण के लिए बीते दस दिनों तक अखंड दुर्गा पाठ का आयोजन किया गया, जिसका गुरुवार को विधिपूर्वक समापन हुआ। इस पावन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण किया।
इस बार का शारदीय नवरात्रि उत्सव श्री नैना देवी धाम में बेहद श्रद्धा और व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ। श्रद्धालु माता के दर्शन कर संतोष, शांति और प्रसन्नता के साथ अपने घरों को लौटे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Oct 2025 8:33 PM IST