धुले 3 हजार दीयों से जगमगाया बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर, ड्रोन कैमरे में अद्भुत दृश्य कैद

धुले, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के धुले शहर स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में आयोजित भव्य दीपोत्सव के दौरान पूरे परिसर को 3 हजार से अधिक दीयों से सजाया गया, जिससे पूरा मंदिर परिसर दिव्य प्रकाश में नहा उठा। चारों ओर फैली दीयों की रौशनी ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और मंदिर परिसर मानो दीयों का महासागर बन गया।
दीपोत्सव की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि मंदिर में सजे दीयों की यह अद्भुत छटा ड्रोन कैमरे की मदद से आसमान से भी कैद की गई। ऊपर से देखने पर दीयों की आकर्षक आकृतियां और चमकता मंदिर परिसर एक स्वप्निल दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। भक्ति, सौंदर्य और आध्यात्मिकता के संगम से सजे इस दीपोत्सव ने धुले शहरवासियों को एक अद्वितीय और अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किया।
मौके पर मंदिर के कोठारी संत आनंदजीवन स्वामी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए आशीर्वचन दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि परमेश्वर की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे। दीपावली का यह पर्व हमारे जीवन में प्रकाश, शांति और सुख लेकर आए। उन्होंने आगामी 22 अक्टूबर को आयोजित होने वाले अन्नकूट महोत्सव में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से भागीदारी की अपील की।
स्वामी ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें अच्छाई के मार्ग पर चलने और दूसरों के जीवन में प्रकाश फैलाने की प्रेरणा देता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Oct 2025 11:29 PM IST