संसद भवन से महज 3 किमी की दूरी, कनॉट प्लेस में कार लेकर घूम रहा था आतंकी उमर, सीसीटीवी तस्वीर सामने आई

संसद भवन से महज 3 किमी की दूरी, कनॉट प्लेस में कार लेकर घूम रहा था आतंकी उमर, सीसीटीवी तस्वीर सामने आई
दिल्ली कार ब्लास्ट से जुड़ा एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आतंकी उमर मोहम्मद कनॉट प्लेस आउटर सर्किल में कार चलाते हुए नजर आया। यहां से संसद भवन की दूरी महज तीन किलोमीटर के आसपास है।

नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली कार ब्लास्ट से जुड़ा एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आतंकी उमर मोहम्मद कनॉट प्लेस आउटर सर्किल में कार चलाते हुए नजर आया। यहां से संसद भवन की दूरी महज तीन किलोमीटर के आसपास है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, उमर को दोपहर लगभग 2.05 बजे कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल पर विस्फोटकों से भरी आई-20 कार चलाते हुए देखा गया, जिसके बाद वह मयूर विहार और फिर लाल किला इलाके की ओर बढ़ा। यह कार लगभग पांच घंटे बाद लाल किला इलाके में पहुंची, जहां विस्फोट हुआ था।

उमर के रूट की जांच पड़ताल में जुटी टीमों को एक ब्रेजा कार की भी तलाश है। सूत्रों ने बताया कि आई-20 कार में धमाका हुआ था, जबकि एक कार (ईको स्पोर्ट्स) गायब थी, जो फरीदाबाद में मिली। अभी तीसरी कार की तलाश की जा रही है।

यह आतंकवादी एक बड़ी और सुनियोजित योजना के तहत काफी समय से हमले की साजिश रच रहे थे। जांच एजेसियों ने फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय से कुछ दूरी पर स्थित मुजम्मिल और उमर के कमरों से एक डायरी और नोटबुक बरामद की, जिससे आतंकी हमले की योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।

हालांकि, समय के पहले सुरक्षा एजेंसियों ने इस पूरी प्लानिंग को लगभग विफल साबित किया। सूत्रों ने बताया कि 12 नवंबर के लिए पहले से अलर्ट जारी किया गया था। जांच के बीच सामने आए डॉक्यूमेंट से पता चला कि उसमें यह तारीख मेंशन थी। जिक्र था कि 12 नवंबर को आतंकी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए उस दिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसी ने खास इंतेजाम किए थे।

गौरतलब है कि दिल्ली में सोमवार शाम को कार ब्लास्ट हुआ था, लेकिन उससे ठीक पहले जांच एजेंसियों ने फरीदाबाद में आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में लगभग 2900 किलो विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किए गए। फिलहाल, दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच एनआईए के हाथों में है और जल्द पूरी प्लानिंग का खुलासा होने की संभावनाएं हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Nov 2025 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story