कोलकाता में एक अपार्टमेंट से एक ही परिवार के 3 लोगों के क्षत-विक्षत शव बरामद

कोलकाता में एक अपार्टमेंट से एक ही परिवार के 3 लोगों के क्षत-विक्षत शव बरामद
कोलकाता, 3 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल पुलिस ने बुधवार को कोलकाता के एक अपार्टमेंट से एक ही परिवार के तीन सदस्यों के क्षत-विक्षत शव बरामद किए।

कोलकाता, 3 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल पुलिस ने बुधवार को कोलकाता के एक अपार्टमेंट से एक ही परिवार के तीन सदस्यों के क्षत-विक्षत शव बरामद किए।

पुलिस के मुताबिक, गरिया स्टेशन रोड के पास स्थित अपार्टमेंट के एक कमरे की छत से शव लटके पाए गए थे। मृतकों की पहचान स्वपन मोइत्रा (75), उनकी पत्नी अपर्णा (68) और उनके बेटे सुमनराज (39) के रूप में हुई।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ''शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि तीनों ने आत्महत्या की है। कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। हम फिलहाल कुछ भी निश्चित नहीं कर सकते हैं और मामले में अपनी जांच जारी रखेंगे।''

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतकों को पिछले तीन से चार दिनों में सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया था। मंगलवार की शाम से बंद आवास के अंदर से दुर्गंध आने लगी।

शुरुआत में पड़ोसियों ने इसे नज़रअंदाज करना बेहतर समझा। लेकिन जब दुर्गंध तेज हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर मुख्य दरवाज़ा तोड़ा और तीनों क्षत-विक्षत शव बरामद किये।

प्रथम दृष्टया पुलिस को लग रहा है कि आत्महत्या दो से तीन दिन पहले की गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा, "मौत का सही समय और कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।"

--आईएएनएस

एफजेड

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Jan 2024 7:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story